चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले सलूणी क्षेत्र के भांदल में हुए हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चुराह से भाजपा विधायक हंसराज और डलहौजी से भाजपा विधायक डीएस ठाकुर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उसमें जितने भी दोषी हैं सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
परिवार को ढांढस बधांते हुए दोनों विधायकों ने कहा कि हम किसी भी सूरत में इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों को नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हम पुलिस की कार्रवाई को देख रहे हैं और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. अगर कार्रवाई संतुष्ट नहीं हुई तो इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.
बता दें कि इस तरह की घटना पहली बार चंबा जिले में घटित हुई है. जिसके बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस पूरे मामले में हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग एक साथ आरोपियों के खिलाफ मांग कर रहे हैं कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा से इस तरह की घटनाएं सामने ना आ सके.
एक ही परिवार के 5 लोगों को डिटेन किया गया है. जिसमें से एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद दो अन्य आरोपियों को पिछले कल गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इसी पूरी घटना को लेकर भाजपा भी रोष प्रदर्शन कर रही है और उनका यह कहना है कि इसमें काफी ज्यादा संख्या में आरोपी हैं सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए.
Read Realted Article: Chamba Murder Update: मुस्लिम समाज ने आरोपी परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार
Read Realted Article: चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, हिरासत में लिए गए 3 लोग