चंबाः पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में नेशनल हेल्थ मिशन शिमला की टीम ने रविवार को निरीक्षण किया. एनएचएम की टीम में शामिल दो सदस्यों ने आपातकालीन कक्ष और अस्पताल के अन्य वार्डों में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
टीम ने निरीक्षण में सब कुछ संतोषजनक पाया गया. इसके अलावा वार्डों में जो कुछ कमियां सामने आई हैं उन्हें दूर करने के लिए प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने आपातकालीन कक्ष में बने ऑपरेशन थिएटर और एक्स-रे रूम का जायजा लिया.
इसके साथ ही आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में बातचीत भी की. आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण करने के बाद टीम ने शिशु वार्ड का निरीक्षण किया. एसएनसीयू वार्ड में जाकर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते समय संबंधित विशेषज्ञ टीम के साथ मौजूद रहे.
विशेषज्ञ ने टीम को सुविधाओं की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान ऐसी कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई. कुल मिलाकर टीम ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया. जोकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के लिए राहत भरी खबर है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि एनएचएम की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है. टीम ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया है. प्रबंधन अस्पताल की सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास कर रहा है.