चंबा: जिला में बारिश और बर्फबारी का दौर थमने के बाद अब पहाड़ दरकने लगे हैं. शुक्रवार को भरमौर उपमंडल के चंबा-होली मुख्य मार्ग पर गरोला के निकट अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया.
इसके चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई. वहीं, गरोला से जसूर के लिए निकली एक बारात भी बीच राह में फंस गई. लगभग 3 घंटे के तक बारात रास्ते में ही फंसी रही. इसके बाद बारात ने सड़क को पैदल पार कर आगे के लिए रवाना हुई. ये बारात सुबह गरोला से जसूर के लिए निकली थी, लेकिन पहाड़ी के दरकने के कारण यातायात बंद होने से दूल्हे समेत सभी बाराती सड़क पर फंस गए. बारात सड़क बहाली का इंतजार कर रही थी, लेकिन बारात सड़क खुलने से पहले ही आगे के लिए रवाना हो गई.
हालांकि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का कार्य युद्वस्तर पर शुरू कर दिया है. लिहाजा उम्मीद है कि देर शाम तक सड़क यातायात के लिए बहाल हो जाएगी. जानकारी के अनुसार चंबा-होली मुख्य मार्ग पर गरोला के पास झिरडू मोड पर अचानक पहाड़ दरक गया. इस कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा बड़ी-बड़ी चट्टानों और मलबे के नीचे दफन हो गया.
सुबह के समय गिरे पहाड़ के कारण कांगड़ा और चंबा की ओर रवाना हुई बसों समेत यात्री अभी तक यहां फंसे हुए हैं. वहीं, सड़क पर यातायात ठप्प होने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हैं. लोक निर्माण विभाग के गरोला स्थित कनिष्ठ अभियंता जालम शर्मा का कहना है कि सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का कार्य युद्वस्तर पर चला हुआ है. उम्मीद है कि शाम तक सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी.