ETV Bharat / state

चंबा-होली मार्ग पर गिरी चट्टानें, 16 घंटे से यातायात ठप, कई वाहन फंसे - Chamba Holi Road Closed Due to landslide

चंबा-होली मार्ग पर झिरडू मोड़ के पास गुरूवार रात चट्टानें गिर गई. जिससे मार्ग पर 16 घंटों से वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. जिसके चलते होली से कांगड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुई बसों समेत सैकड़ों वाहन यहां फंसे हुए हैं.

Chamba Holi Road Closed Due to landslide, भूस्खलन के कारण चंबा होली रोड बंद
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 12:05 PM IST

चंबा: जिला चंबा में चंबा-होली मार्ग पर झिरडू मोड़ के पास गुरूवार रात चट्टानें गिर गई. जिससे मार्ग पर 16 घंटों से वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. नतीजतन होली से कांगड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुई बसों समेत सैकड़ों वाहन यहां फंसे हुए हैं.

वहीं, यात्रियों को भी सवेरे सवेरे बीच राह में परेशान होना पड़ रहा है. यह पहला मौका है नहीं है जब इस मार्ग पर चट्टानें खिसकी हों इससे पूर्व में पहाड़ दरकने की घटनाएं भी हो चुकी हैं. इस वर्ष सड़क चौड़ाई के काम में धड़ाधड़ हैवी ब्लास्टिंग से जगह जगह पहाड़ खोखले हो चुके हैं और कई स्थानों पर चट्टानों में दरारें पड़ी हुई हैं.

वहीं, इस साल ही इस मार्ग पर सबसे अधिक पहाड़ दरकने और ब्लास्टिंग से पहाड़ दरकने जैसी घटनाएं हुई हैं. इसी वर्ष खड़ामुख के निकट ब्लास्टिंग के चलते खोखला हो चुका एक पहाड़ दरकने से उलांसा नाले का दुंदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.

वीडियो.

बता दें कि चंबा-होली सड़क की चौड़ाई के लिए अवैज्ञानिक ढंग से की गई ब्लास्टिंग का खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आए दिन मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन, पहाड़ी और डंगे दरकने के चलते यातायात ठप पड़ रहा है. गनीमत रह रहा कि अभी तक मार्ग पर कोई अनहोनी नहीं हुई.

गत माह इसी मार्ग पर एचआरटीसी की बस उपर की ओर से खिसकी चट्टानों की चपेट में आकर लुढ़कने से बाल-बाल बच गई थी. कुल मिलाकर खड़ामुख होली मार्ग पर अवैज्ञानिक तरीके से की गई ब्लास्टिंग से पहाड़ खोखले हो चुके हैं.

वहीं अगर समय रहते कोई कदम नहीं उठाए गए तो कहीं किन्नौर हादसे की पुनरावृति क्षेत्र में न हो जाएं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता. बहरहाल सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम अभी चल रहा है और 16 घंटों से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- Kinnaur Landslide: मृतकों की संख्या पहुंची 16, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चंबा: जिला चंबा में चंबा-होली मार्ग पर झिरडू मोड़ के पास गुरूवार रात चट्टानें गिर गई. जिससे मार्ग पर 16 घंटों से वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. नतीजतन होली से कांगड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुई बसों समेत सैकड़ों वाहन यहां फंसे हुए हैं.

वहीं, यात्रियों को भी सवेरे सवेरे बीच राह में परेशान होना पड़ रहा है. यह पहला मौका है नहीं है जब इस मार्ग पर चट्टानें खिसकी हों इससे पूर्व में पहाड़ दरकने की घटनाएं भी हो चुकी हैं. इस वर्ष सड़क चौड़ाई के काम में धड़ाधड़ हैवी ब्लास्टिंग से जगह जगह पहाड़ खोखले हो चुके हैं और कई स्थानों पर चट्टानों में दरारें पड़ी हुई हैं.

वहीं, इस साल ही इस मार्ग पर सबसे अधिक पहाड़ दरकने और ब्लास्टिंग से पहाड़ दरकने जैसी घटनाएं हुई हैं. इसी वर्ष खड़ामुख के निकट ब्लास्टिंग के चलते खोखला हो चुका एक पहाड़ दरकने से उलांसा नाले का दुंदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.

वीडियो.

बता दें कि चंबा-होली सड़क की चौड़ाई के लिए अवैज्ञानिक ढंग से की गई ब्लास्टिंग का खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आए दिन मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन, पहाड़ी और डंगे दरकने के चलते यातायात ठप पड़ रहा है. गनीमत रह रहा कि अभी तक मार्ग पर कोई अनहोनी नहीं हुई.

गत माह इसी मार्ग पर एचआरटीसी की बस उपर की ओर से खिसकी चट्टानों की चपेट में आकर लुढ़कने से बाल-बाल बच गई थी. कुल मिलाकर खड़ामुख होली मार्ग पर अवैज्ञानिक तरीके से की गई ब्लास्टिंग से पहाड़ खोखले हो चुके हैं.

वहीं अगर समय रहते कोई कदम नहीं उठाए गए तो कहीं किन्नौर हादसे की पुनरावृति क्षेत्र में न हो जाएं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता. बहरहाल सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम अभी चल रहा है और 16 घंटों से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- Kinnaur Landslide: मृतकों की संख्या पहुंची 16, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.