ETV Bharat / state

चतुर्थ श्रेणी कर्मचा‌री महासंघ ने 13 महीने के वेतन की मांग की

स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी महासंघ ने नर्सिंग स्टाफ की तरह उन्हें भी 13 महीने का वेतन दिए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि नर्सिंग स्टाफ की तरह वे भी दिन-रात सेवाएं देते हैं, लेकिन उन्हें 13 महीने के वेतन की अदायगी नहीं की जाती है. इसे जल्द लागू किया जाना चाहिए.

Fourth Class employee Federation demand
Fourth Class employee Federation demand
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:51 PM IST

चंबाः स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी महासंघ ने नर्सिंग स्टाफ की तरह उन्हें भी 13 महीने का वेतन दिए जाने की मांग की है. महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 13 महीने का वेतन दिया जाए.

स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी महासंघ के राज्याध्यक्ष गजिंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि वे स्वास्थ्य विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि विभाग में वे दिन-रात ड्यूटी देते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 12 महीने का वेतन दिया जाता है. जबकि नर्सिंग स्टाफ को 13 महीने के वेतन की अदायगी की जाती है.

उन्होंने बताया कि इससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में काफी रोष है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी महासंघ ने हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज के सामने भी मांग उठाई है. वहीं, विस उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा उचित पहल की जाएगी.

महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान वे मरीजों को खाने से लेकर पानी व अन्य जरूरतों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 12 महीने के बजाय 13 महीने का वेतनमान प्रदान किया जाए.

ये भी पढ़ें- 'सेब का समर्थन मूल्य 50 पैसे बढ़ाकर बागवानों से हुआ भद्दा मजाक, 10 रुपये बढ़ना चाहिए MSP'

चंबाः स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी महासंघ ने नर्सिंग स्टाफ की तरह उन्हें भी 13 महीने का वेतन दिए जाने की मांग की है. महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 13 महीने का वेतन दिया जाए.

स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी महासंघ के राज्याध्यक्ष गजिंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि वे स्वास्थ्य विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि विभाग में वे दिन-रात ड्यूटी देते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 12 महीने का वेतन दिया जाता है. जबकि नर्सिंग स्टाफ को 13 महीने के वेतन की अदायगी की जाती है.

उन्होंने बताया कि इससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में काफी रोष है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग चतुर्थ श्रेणी महासंघ ने हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज के सामने भी मांग उठाई है. वहीं, विस उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा उचित पहल की जाएगी.

महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान वे मरीजों को खाने से लेकर पानी व अन्य जरूरतों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 12 महीने के बजाय 13 महीने का वेतनमान प्रदान किया जाए.

ये भी पढ़ें- 'सेब का समर्थन मूल्य 50 पैसे बढ़ाकर बागवानों से हुआ भद्दा मजाक, 10 रुपये बढ़ना चाहिए MSP'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.