ETV Bharat / state

फाइनेंशियल इंटेलिजेंस पर लोगों को किया जाएगा जागरुक, 20 जुलाई को होगा वेबिनार - chamba district administration

कोविड-19 के इस दौर में जिला प्रशासन की पहल पर राज्य में पहली बार चंबा जिला में वेबिनार के माध्यम से लोगों को फाइनेंशियल इंटेलिजेंस पर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. डीसी विवेक भाटिया की ओर से यह वेबिनार 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

dc chamba
dc chamba
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:01 PM IST

चंबा: कोविड-19 के इस दौर में जिला प्रशासन की पहल पर राज्य में पहली बार चंबा जिला में वेबिनार के माध्यम से लोगों को फाइनेंशियल इंटेलिजेंस पर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. डीसी विवेक भाटिया की ओर से यह वेबिनार 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

डीसी चंबा ने इस आयोजन की रूपरेखा को लेकर बताया कि इसमें फाइनेंशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी चीजें जैसे फाइनेंशियल लिटरेसी, वित्तीय समावेशन, ऑनलाइन फ्रॉड के अलावा आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा स्कीमों पर भी फोकस किया जाएगा.

वेबिनर का मकसद है कि आमजन में वित्तीय प्रज्ञता का समावेश करके ना केवल उन्हें जागरूक और जानकार बनाना है बल्कि उन्हें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आर्थिक गतिविधियों की ओर भी प्रेरित करना है. जिससे वे स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन सकें.

सामाजिक सुरक्षा केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहती है, ऐसे में प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा स्कीमों को भी इस वेबीनार का हिस्सा बनाया गया है.

डीसी विवेक भटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबिनार 11 बजे शुरू होकर 1 बजे तक चलेगा, जिसका शुभारंभ एवं परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) राम सुभग सिंह करेंगे.

प्रमुख वक्ताओं में शामिल भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग में सहायक महाप्रबंधक अवनेश्वर सिंह वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन के अलावा डिजिटल बैंकिंग व ऑनलाइन फ्रॉड जैसे विषयों पर जानकारी साझा करेंगे.

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण आत्मनिर्भर भारत योजना पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर के प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी आत्मनिर्भर भारत इंद्रजीत सिंह विचार प्रस्तुत करेंगे.

अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेंद्र सिंह कालिया प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा स्कीमों पर आधारित जानकारी देंगे. जिला के सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को भी इस वेबिनार को अपेक्षा के अनुरूप सफल बनाने के लिए कहा गया है.

जिससे जिला के हर कोने से लोग वेबिनार के साथ जुड़कर वित्तीय प्रज्ञता का पूरा लाभ उठा सकें. वेबिनार के आयोजन में अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंक), उद्योग विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की भी सहभागिता तय की गई है.

कोविड-19 के दौर में वित्तीय प्रज्ञता को लेकर जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इसके तहत 20 जुलाई को चंबा में वेबिनार आयोजित किया जाएगा. वेबिनार का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) करेंगे.

पढ़ें: कुल्लू में सेब की फसल पर स्कैब का खतरा, उद्यान विभाग ने स्प्रे के दिए निर्देश

चंबा: कोविड-19 के इस दौर में जिला प्रशासन की पहल पर राज्य में पहली बार चंबा जिला में वेबिनार के माध्यम से लोगों को फाइनेंशियल इंटेलिजेंस पर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. डीसी विवेक भाटिया की ओर से यह वेबिनार 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

डीसी चंबा ने इस आयोजन की रूपरेखा को लेकर बताया कि इसमें फाइनेंशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी चीजें जैसे फाइनेंशियल लिटरेसी, वित्तीय समावेशन, ऑनलाइन फ्रॉड के अलावा आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा स्कीमों पर भी फोकस किया जाएगा.

वेबिनर का मकसद है कि आमजन में वित्तीय प्रज्ञता का समावेश करके ना केवल उन्हें जागरूक और जानकार बनाना है बल्कि उन्हें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आर्थिक गतिविधियों की ओर भी प्रेरित करना है. जिससे वे स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन सकें.

सामाजिक सुरक्षा केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहती है, ऐसे में प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा स्कीमों को भी इस वेबीनार का हिस्सा बनाया गया है.

डीसी विवेक भटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबिनार 11 बजे शुरू होकर 1 बजे तक चलेगा, जिसका शुभारंभ एवं परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) राम सुभग सिंह करेंगे.

प्रमुख वक्ताओं में शामिल भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग में सहायक महाप्रबंधक अवनेश्वर सिंह वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन के अलावा डिजिटल बैंकिंग व ऑनलाइन फ्रॉड जैसे विषयों पर जानकारी साझा करेंगे.

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण आत्मनिर्भर भारत योजना पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर के प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी आत्मनिर्भर भारत इंद्रजीत सिंह विचार प्रस्तुत करेंगे.

अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेंद्र सिंह कालिया प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा स्कीमों पर आधारित जानकारी देंगे. जिला के सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को भी इस वेबिनार को अपेक्षा के अनुरूप सफल बनाने के लिए कहा गया है.

जिससे जिला के हर कोने से लोग वेबिनार के साथ जुड़कर वित्तीय प्रज्ञता का पूरा लाभ उठा सकें. वेबिनार के आयोजन में अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंक), उद्योग विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की भी सहभागिता तय की गई है.

कोविड-19 के दौर में वित्तीय प्रज्ञता को लेकर जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इसके तहत 20 जुलाई को चंबा में वेबिनार आयोजित किया जाएगा. वेबिनार का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) करेंगे.

पढ़ें: कुल्लू में सेब की फसल पर स्कैब का खतरा, उद्यान विभाग ने स्प्रे के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.