ETV Bharat / state

Chamba Car Accident: 7 दिन बाद भी अभिषेक का नहीं चला पता, 25 जून को चंबा-होली मार्ग पर जलाशय में गिरी थी कार - Car fell into the reservoir in Khadmukh Chamba

25 जून को चंबा-होली मार्ग पर एक कार जलाशय में गिर गई, लेकिन 7 दिनों बाद भी युवक और कार का कुछ पता नहीं चल पाया. घटना के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कार सवार का कुछ सुराग नहीं मिला. जिसके बाद एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 2:20 PM IST

भरमौर: 25 जून रविवार की सुबह चंबा-होली मार्ग पर एक ऑल्टो कार जा रही थी. तभी अचानक खड़ामुख के पास कार अनियंत्रित होकर चमेरा तीन के जलाशय में जा गिरी. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी. कार सवार को ढूंढ़ने के लिए लिए जलाशय में एनडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद थक हार कर एनडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. वहीं, घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है और नहीं कार का कुछ पता चल पाया है. पुलिस और परिजन अभी भी युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

7 दिन बाद भी नहीं मिला युवक का सुराग: 25 जून की सुबह खड़ामुख होली मार्ग पर ऑल्टो कार जलाशय में जा गिरी. डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की, लेकिन घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं. अभी तक न तो कार का पता चला है और न ही जलाशय में गिरने युवक का कुछ पता चल पाया है. जानकारी अनुसार ऑल्टो कार सवार की पहचना अभिषेक कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सुहागा गांव, ग्राम पंचायत उलांसा, चंबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद से जलाशय के पास परिजन युवक की तलाश में डेरा डाले हुए हैं. वही, पुलिस भी जलाशय किनारे युवक की तालाश में जुटी हुई है.

25 जून को खड़ामुख में जलाशय में गिरी थी कार: बता दें कि 25 जून को जैसे ही प्रशासन को चंबा-होली मार्ग पर खड़ामुख के पास चमेरा तीन जलाशय में कार गिरने की सूचना मिली. प्रशासन ने आनन-फानन में एनडीआरएफ टीम को सूचना दी. मौके पर जसूर से 27 सदस्ययी एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया. शुरुआत में कहा जा रहा था कि कार में 3 से पांच लोग सवार थे, लेकिन बाद सिर्फ कार में एक युवक सवार होने की बात सामने आई. वहीं, युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

Chamba Car Accident
25 जून को चंबा-होली मार्ग पर जलाशय में गिरी कार

दो दिन बाद NDRF ने बंद किया सर्च ऑपरेशन: अगले दिन 26 जून (सोमवार) को बांध खाली होने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन के लिए खड़ामुख पहुंची. इस दौरान रावी नदी में बहाव तेज होने के चलते टीम नीचे नहीं उतर पाई. लिहाजा मौके की परिस्थितियों को देखते हुए कार और चालक के मिलने की उम्मीद कम होता देख एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. जलाशय में गिरने वाले ड्राइवर की पहचान अभिषेक कुमार निवासी सुहागा के तौर पर की गई है. खड़ामुख बांध में कार सहित समाए चालक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

दो दिनों तक युवक को ढूंढ़ती रही टीम: एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि खड़ामुख में एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन (27 जून मंगलवार) बंद कर दिया गया है. तमाम कोशिशों के बावजूद टीम शव और वाहन का पता नहीं लगा सकी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा. एनडीआरएफ की टीम ने भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास किए. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के आग्रह पर बांध में जलभराव आरंभ किया गया. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम बोट सहित बांध में उतरी. साथ ही राइडर भी भीतर तक गए, लेकिन कार और चालक का कुछ पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि कार सिल्ट में फंस गया है. उन्होंने कहा परिवार से कंफर्मेशन के बाद यही कहा जा सकता है कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था. प्रशासन के समक्ष अभी तक अन्य किसी ने अप्रोच भी नहीं किया है कि उनका सदस्य लापता हैं.

Chamba Car Accident
कार सवार की तलाश में NDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

विधायक जनकराज ने जाहिर की चिंता: 26 जून को स्थानीय विधायक डा. जनकराज भी मौके पर पहुंचे. इनके अलावा एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, थाना प्रभारी भरमौर और तहसीलदार होली प्रकाश चंद भी मौके पर तैनात रहे. रावी नदी के किनारे पर एनडीआरएफ समेत पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम तैनात की गई, लेकिन नदी में अधिक बहाव और सिल्ट ज्यादा होने के चलते एनडीआरएफ की टीम नदी में नहीं उतर पाई. एनडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक कार और युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. वहीं, परिजन अभी भी युवक की तलाश में बांध किनारे बैठे हुए हैं.

भरमौर: 25 जून रविवार की सुबह चंबा-होली मार्ग पर एक ऑल्टो कार जा रही थी. तभी अचानक खड़ामुख के पास कार अनियंत्रित होकर चमेरा तीन के जलाशय में जा गिरी. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी. कार सवार को ढूंढ़ने के लिए लिए जलाशय में एनडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद थक हार कर एनडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. वहीं, घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है और नहीं कार का कुछ पता चल पाया है. पुलिस और परिजन अभी भी युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

7 दिन बाद भी नहीं मिला युवक का सुराग: 25 जून की सुबह खड़ामुख होली मार्ग पर ऑल्टो कार जलाशय में जा गिरी. डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की, लेकिन घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं. अभी तक न तो कार का पता चला है और न ही जलाशय में गिरने युवक का कुछ पता चल पाया है. जानकारी अनुसार ऑल्टो कार सवार की पहचना अभिषेक कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सुहागा गांव, ग्राम पंचायत उलांसा, चंबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद से जलाशय के पास परिजन युवक की तलाश में डेरा डाले हुए हैं. वही, पुलिस भी जलाशय किनारे युवक की तालाश में जुटी हुई है.

25 जून को खड़ामुख में जलाशय में गिरी थी कार: बता दें कि 25 जून को जैसे ही प्रशासन को चंबा-होली मार्ग पर खड़ामुख के पास चमेरा तीन जलाशय में कार गिरने की सूचना मिली. प्रशासन ने आनन-फानन में एनडीआरएफ टीम को सूचना दी. मौके पर जसूर से 27 सदस्ययी एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया. शुरुआत में कहा जा रहा था कि कार में 3 से पांच लोग सवार थे, लेकिन बाद सिर्फ कार में एक युवक सवार होने की बात सामने आई. वहीं, युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

Chamba Car Accident
25 जून को चंबा-होली मार्ग पर जलाशय में गिरी कार

दो दिन बाद NDRF ने बंद किया सर्च ऑपरेशन: अगले दिन 26 जून (सोमवार) को बांध खाली होने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन के लिए खड़ामुख पहुंची. इस दौरान रावी नदी में बहाव तेज होने के चलते टीम नीचे नहीं उतर पाई. लिहाजा मौके की परिस्थितियों को देखते हुए कार और चालक के मिलने की उम्मीद कम होता देख एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. जलाशय में गिरने वाले ड्राइवर की पहचान अभिषेक कुमार निवासी सुहागा के तौर पर की गई है. खड़ामुख बांध में कार सहित समाए चालक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

दो दिनों तक युवक को ढूंढ़ती रही टीम: एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि खड़ामुख में एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन (27 जून मंगलवार) बंद कर दिया गया है. तमाम कोशिशों के बावजूद टीम शव और वाहन का पता नहीं लगा सकी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा. एनडीआरएफ की टीम ने भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास किए. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के आग्रह पर बांध में जलभराव आरंभ किया गया. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम बोट सहित बांध में उतरी. साथ ही राइडर भी भीतर तक गए, लेकिन कार और चालक का कुछ पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि कार सिल्ट में फंस गया है. उन्होंने कहा परिवार से कंफर्मेशन के बाद यही कहा जा सकता है कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था. प्रशासन के समक्ष अभी तक अन्य किसी ने अप्रोच भी नहीं किया है कि उनका सदस्य लापता हैं.

Chamba Car Accident
कार सवार की तलाश में NDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

विधायक जनकराज ने जाहिर की चिंता: 26 जून को स्थानीय विधायक डा. जनकराज भी मौके पर पहुंचे. इनके अलावा एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, थाना प्रभारी भरमौर और तहसीलदार होली प्रकाश चंद भी मौके पर तैनात रहे. रावी नदी के किनारे पर एनडीआरएफ समेत पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम तैनात की गई, लेकिन नदी में अधिक बहाव और सिल्ट ज्यादा होने के चलते एनडीआरएफ की टीम नदी में नहीं उतर पाई. एनडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक कार और युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. वहीं, परिजन अभी भी युवक की तलाश में बांध किनारे बैठे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.