चंबा: प्रदेश में सड़क हादसों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 25 जून को चंबा-होली मार्ग पर एक युवक कार सहित जलाशय में गिरा था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, अब चंबा जिले के तीसा मार्ग पर आज सुबह एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में एंबुलेंस सवार ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एंबुलेंस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ड्राइवर को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार आज (रविवार) सुबह मेडिकल कॉलेज में मरीज छोड़ने के बाद 108 एंबुलेंस वापस तीसा की ओर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. एंबुलेंस की गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान ईमटी की मौत हो गई. जबकि एंबुलेंस ड्राइवर की हालत गंभीर है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
मृतक की पहचान आयुब खान के रूप में हुई है, जो गांव जसूह तहसील चुराह का निवासी बताया जा रहा है. वहीं, घायल ड्राइवर का नाम प्रमोद कुमार है. जिसकी हालत में सुधार देखा जा रहा है. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: Mandi Crime News: रोजगार का सपना दिखाकर युवाओं से ठगी!, आरोपी 'बंटी-बबली' के खिलाफ मामला दर्ज