चंबाः नगर निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिलाधीश चंबा डीसी राणा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. दस जनवरी को नगर निकाय के चुनाव होंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके अलावा पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है.
तीन चरणों में करवाए जाएंगे चुनाव
पंचायती राज चुनाव तीन चरणों में करवाए जाएंगे. चुनाव का पहला चरण 17 जनवरी को होगा. जिसमें 114 पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. दूसरे चरण में 19 जनवरी को 112 पंचायतों में चुनाव होंगे. तीसरे चरण में 21 जनवरी को 83 पंचायतों में चुनाव होंगे.
पोलिंग स्टेशन
जिला की 309 पंचायतों के मतदान के लिए 971 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 323 पोलिंग स्टेशन बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में चिह्नित किए गए हैं. जहां पर पोलिंग को लेकर प्रशासन की ओर से पूर्ण व्यवस्था की गई है. बर्फबारी होने पर पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचाने को लेकर स्थानीय प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं.
उपायुक्त ने बताया
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सबसे ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन पांगी के सेचू में है. जिसकी ऊंचाई 4500 मीटर है. इसके अलावा तीसा का टेपा पोलिंग स्टेशन भी 3667 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जहां पर पोलिंग को लेकर व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत व नगर निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के खर्च को भी निर्धारित किया गया है.
कितना खर्च कर सकते हैं प्रतयाशी
जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में एक लाख तक खर्च कर सकते हैं. नगर परिषद सदस्य 75000 और नगर पंचायत सदस्य पचास हजार तक खर्च कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में साठ सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 400 एआरओ, 894 प्रजाइडिंड ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः- पंचायत चुनावों के लिए नामांकन खत्म, 4 जनवरी को छंटनी, 6 जनवरी को आवंटित होंगे चुनाव चिह्न