भरमौर: चंबा जिले के भरमौर उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. भरमौर में मणिमहेश यात्रा से लौट रहा एक श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक हड़सर के पास पैरापिट से अनियंत्रित होकर ढांक (खाई) में गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त रविकांत, निवासी अमृतसर पंजाब के तौर पर हुई है. हादसे में एनडीआरएफ और पर्वतारोहियों की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढांक में फंसे श्रद्धालु का शव बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
ढांक में गिरने से मौत: चंबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को सांदी और हड़सर के बीच एक व्यक्ति के सड़क से अनियंत्रित होकर ढांक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही चंबा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाश में जुट गई. सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और पर्वतारोहियों की एक टीम को प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर भेजा गया. बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के चलते ढांक में गिरे व्यक्ति तक पहुंचना रेस्क्यू टीम के लिए काफी मुश्किल भरा टास्क रहा. लिहाजा अंधेरा होने के चलते रात को पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा.
रेस्क्यू टीम ने ढांक से निकाला शव: जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दोबारा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढांक से बाहर निकाला गया. जिसके बाद चंबा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाया. इसके उपरांत शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ भरमौर हरनाम सिंह ने बताया कि मणिमहेश यात्रा से लौटते हुए ढांक से गिरने की वजह से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत से शव को बाहर निकाला. शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और परिजनों को भी सौंप दिया गया है.
अब तक यात्रा में 3 मौत: गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा के अधिकारिक तौर पर शुरू होने से लेकर अब तक 2 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जबकि मणिमहेश यात्रा के आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. ऐसे में इस साल अभी तक तीन यात्रियों की मणिमहेश यात्रा में मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: गौरीकुंड के पास मणिमहेश यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत, मृतक पठानकोट से रखता था संबंध