चंबाः पंचायत समिति चंबा में लगातार दूसरी बार भाजपा भगवा लहराने में कामयाब हुई है. पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग हुई. आपसी सहमति ना बन पाने के कारण ऐसा हुआ है. अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित गुरदेव को बारह और दूसरे उम्मीदवार त्रिलोक को छह वोट मिले. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए तीन पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी दावेदारी ठोकी.
पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
इसमें तिलक राज को 12 चंपावती को छह और तीसरे दावेदार को कोई वोट नहीं मिला. हैरानी की बात तो यह है कि तीसरे उम्मीदवार ने अपना वोट तक अपने पक्ष में नहीं डाला. बहरहाल, चंबा में भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी कब्जाई.
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने दी जानकारी
इससे पहले एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. दूसरी तरफ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद सर्वसम्मति न बन पाने के लिए चुनाव की घोषणा हुई.
विधायक पवन नैयर से मिले पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
इसके बाद नेताओं की आवाजाही भी काफी बढ़ गई. चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा समर्थित पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सदर विधायक पवन नैयर से भी मिले. जश्न के बाद नेतागण अपने-अपने क्षेत्रों की ओर रवाना हुए. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में हुए चुनावों में कांग्रेस ने पंचायत समिति चंबा पर कब्जा किया था. लेकिन वर्ष 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने कांग्रेस से पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की सरदारी छीन ली. बहरहाल, यह लगातार दूसरा अवसर है जब भाजपा ने पंचायत समिति चंबा पर अपना कब्जा किया है.
ये भी पढ़ेंः जीवन के अंधेरे को बुलंद हौसलों से किया रोशन, सभी के लिए मिसाल हैं 62 साल के त्रिलोचन