चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ढ़कोग बन्नी रोड पर मंगलवार को एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. इसके चलते कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार हेतु चंबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं.
बहरहाल पुलिस थाना भरमौर में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है. खबर की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद एक मारुति कार ढ़कोग से तरेला बन्नी मार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान ढ़कोग से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार गिरती देख काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी इस बावत सूचना दी. जिस पर पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से खाई में गिरे शवों को सड़क तक पहुंचा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर (चालक), ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर और घूंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा के तौर पर हुई है, जबकि मृतक महिला का नाम पलना देवी बताया जा रहा है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.