चंबा: सिविल अस्पताल सलूणी में जल्द 50 बिस्तरों की सुविधा वाले भवन का निर्माण होगा. इसके लिए संबंधित विभाग ने औपचारिकताओं को पूरा करना शुरू कर दिया है. लोक निर्माण विभाग ने नए भवन के लिए ड्राइंग तक तैयार कर ली है और अब इसे स्वास्थ्य विभाग की कमेटी के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.
सिविल अस्पताल में 50 बिस्तरों की सुविधा वाला भवन बनने से क्षेत्र की नौ पंचायतों को लाभ मिलेगा. बता दें कि सिविल अस्पताल में 50 बिस्तरों की सुविधा वाला भवन बनने से क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलूणी, सिंग्गाधार, खरौटी, खरल, सूरी, पुखरी, किलोड़, ब्याणा, सिंग्गाधार में रहने वाली 20 हजार आबादी को लाभ मिलेगा.
दो साल पहले उपमंडल सलूणी के दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूणी को अपग्रेड करते हुए 50 बिस्तरों का हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की थी.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश चंदेल ने बताया कि सलूणी अस्पताल के लिए 50 बिस्तरों का भवन निर्माण की ड्राइंग तैयार कर ली गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की स्वीकृति मिलना अभी शेष है.
वहीं, सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई ड्राइंग स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं पहुंची हैं. स्वास्थ्य विभाग के पास ड्राइंग आते ही विचार-विर्मश करने बाद इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद घुमारवीं के सात वार्डों में फेरबदल के बाद आरक्षण सूची जारी