ETV Bharat / state

भाजपा मंडल भरमौर ने फूंका नेता प्रतिपक्ष का पुतला, जमकर की नारेबाजी

सोमवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. भाजपा मंडल ने कांग्रेस के विरोध दर्ज करने के तरीके की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इसे प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया है. बता दें कि गत दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में हुई घटना के बाद भाजपा भाजपा-कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं.

chamba latest news, चंबा लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:04 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने पर विपक्ष के नेता का भाजपा मंडल सोमवार को पुतला फूंका. सोमवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

भाजपा मंडल ने कांग्रेस के विरोध दर्ज करने के तरीके की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इसे प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया है. बता दें कि गत दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में हुई घटना के बाद भाजपा भाजपा-कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं. साथ ही दोनों दलों के बीच एक दूसरे के पुतले जलाकर विरोध दर्ज करवाने का दौर भी चला हुआ है.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष का पुतला जलाया

इसी कड़ी में भरमौर भाजपा मंडल ने सोमवार को उपमंडल मुख्यालय में कांग्रेस व नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भरमौर स्थित विश्राम गृह में भाजपाई एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पुराने बस अड्डे तक पहुंचे. जहां पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का पुतला जलाया.

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा ने कहा कि गत दिनों हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस की ओर से की गई शर्मनाक हरकत से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि आज यह जो पुतला जलाया है यह कांग्रेस को एक सबक है क्योंकि वह संविधान की अवहेलना कर रहे हैं.

कांग्रेस ने संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाई

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसकी भरमौर और भाजपा कड़ी शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाई. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार व मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- दुर्लभ वन्य प्राणियों की सैरगाह बना हिमाचल, मिली ये सुखद खबर

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने पर विपक्ष के नेता का भाजपा मंडल सोमवार को पुतला फूंका. सोमवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

भाजपा मंडल ने कांग्रेस के विरोध दर्ज करने के तरीके की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इसे प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया है. बता दें कि गत दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में हुई घटना के बाद भाजपा भाजपा-कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं. साथ ही दोनों दलों के बीच एक दूसरे के पुतले जलाकर विरोध दर्ज करवाने का दौर भी चला हुआ है.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष का पुतला जलाया

इसी कड़ी में भरमौर भाजपा मंडल ने सोमवार को उपमंडल मुख्यालय में कांग्रेस व नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भरमौर स्थित विश्राम गृह में भाजपाई एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पुराने बस अड्डे तक पहुंचे. जहां पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का पुतला जलाया.

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा ने कहा कि गत दिनों हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस की ओर से की गई शर्मनाक हरकत से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि आज यह जो पुतला जलाया है यह कांग्रेस को एक सबक है क्योंकि वह संविधान की अवहेलना कर रहे हैं.

कांग्रेस ने संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाई

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसकी भरमौर और भाजपा कड़ी शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाई. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार व मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- दुर्लभ वन्य प्राणियों की सैरगाह बना हिमाचल, मिली ये सुखद खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.