चंबाः केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है. सोमवार को बीजेपी के प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बबली जिला चंबा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न किसान मामलों पर चर्चा की.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश बबली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में कृषि कानूनों को पास किया है. इन कानूनों को उन्होंने सरकार की बड़ी उपलब्धी बताया. उन्होंने बताया कि इस बिल के आने से अब किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और वे अपने हिसाब से अपनी फसलों को बेच सकेंगे. राकेश बबली ने कहा कि बीजेपी किसानों के साथ खड़ी है और इन कानूनों से उन्हें लाभ मिलेगा.
राकेश बबली ने कहा कि कृषि कानूनों के लेकर कांग्रेस पार्टी भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. अब बीजेपी किसान मोर्चा किसानों को इन कानूनों के लाभ के बारे में बताएगा. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. राकेश बाबली ने कहा कि कृषि कानूनों के समर्थन में प्रदेश के दो लाख से अधिक किसानों के हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र भेजा जाएगा, जिसमें किसानों को लेकर किए गए कार्य का भी जिक्र होगा.
ऐसे में कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी भी मैदान में उतर गई है. उधर, कांग्रेस, किसान संगठन व अन्य विपक्षी दल लगातर इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और इन कानूनों को किसान विरोधी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कंगना नशे को लेकर इतनी गंभीर तो हिमाचल में नशे का करें विरोध: कुलदीप राठौर
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने घर पर आइसोलेशन में रह रहे सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच के दिए निर्देश