चंबा: लोक निर्माण विभाग ने 6 ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. पिछले काफी समय से कुछ ठेकेदारों ने काम आवंटित होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया. इसके बाद विभाग ने 6 ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख 91हजार रुपये पेनाल्टी लगाया. विभाग ने इन ठेकेदारों से रिकवरी की गई राशि को सरकारी खजाने में जमा करवाया है.
चंबा एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले में ठेकेदारों पर पहले भी कार्रवाई कर चुके हैं. पिछले कई दिनों से ठेकेदारों को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस भी दिया गया था, लेकिन नोटिस को कोई जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने ठेकेदारों पर कार्रवाई की है.
एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि कुछ ठेकेदारों को बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी काम शुरू नहीं किया गया. इसके बाद 6 ठेकेदारों के खिलाफ लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख 91 हजार की राशि वसूला.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष: ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की पंचायत समिति अध्यक्ष