ETV Bharat / state

भरमौर-हड़सर मार्ग पैदल यात्रियों के लिए बहाल, सैकड़ों लोगों ने पार किया उफनता नाला - सड़क बहाली

लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद ठप्प पडे़ भरमौर-हड़सर मार्ग पर पैदल यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. आरंभिक तौर पर यहां फंसे यात्रियों को पार करवाया गया.

पैदल यात्रियों के लिए भरमौर-हड़सर मार्ग बहाल.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 2:08 AM IST

चंबा: भरमौर-हड़सर मार्ग पर प्रंघाला के पास नाले पर पैदल यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्रियों को नाला पार मार्ग के दूसरी ओर भेजा गया.

वीडियो.

बता दें कि हड़सर मार्ग पर प्रंघाला थनाड़ी नाला में रविवार रात को आई बाढ़ के चलते पुली और सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया था. जिसके चलते प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है. यात्रा स्थगित होने से भरमौर, हड़सर में ही हजारों यात्री फंस गए थे. इस बीच लोक निर्माण विभाग ने सुबह ही सड़क बहाली को लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया. लिहाजा शाम सात बजे के करीब क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से से यात्रियों की पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई, जिससे यहां फंसे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र के सवाल पर सरकार का जवाब, नहीं खत्म होगी धारा-118

लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हड़सर मार्ग पर यात्रियों की पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई है. जबकि सुबह सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी जाएगी. सड़क बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है.

चंबा: भरमौर-हड़सर मार्ग पर प्रंघाला के पास नाले पर पैदल यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्रियों को नाला पार मार्ग के दूसरी ओर भेजा गया.

वीडियो.

बता दें कि हड़सर मार्ग पर प्रंघाला थनाड़ी नाला में रविवार रात को आई बाढ़ के चलते पुली और सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया था. जिसके चलते प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है. यात्रा स्थगित होने से भरमौर, हड़सर में ही हजारों यात्री फंस गए थे. इस बीच लोक निर्माण विभाग ने सुबह ही सड़क बहाली को लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया. लिहाजा शाम सात बजे के करीब क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से से यात्रियों की पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई, जिससे यहां फंसे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र के सवाल पर सरकार का जवाब, नहीं खत्म होगी धारा-118

लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हड़सर मार्ग पर यात्रियों की पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई है. जबकि सुबह सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी जाएगी. सड़क बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा के स्थगित होने के बाद राहत देने वाली खबर आई है। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद ठप्प पडे़ भरमौर-हड़सर रोड़ पर प्रंघाला के पास नाले पर पैदल यात्रियों की आवाजाही शुरू करवा दी है। आरंभिक तौर पर यहां फंसे यात्रियों को पार करवा दिया है। लिहाजा लोक निर्माण विभाग का दावा है कि सुबह नौ से दस बजे के बीच सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने खबर की पुष्टि की है।
Body:बता दे कि हड़सर रोड़ पर प्रंघाला थनाड़ी नाला में आई बाढ़ के चलते पुली और सड़क का एक बड़ा हिस्सा बीती रात बह गया। जिस कारण प्रशासन ने यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है। यात्रा के स्थगित होने के चलते भरमौर, हड़सर में ही हजारों यात्री फंस गए थे। इस बीच लोक निर्माण विभाग ने सुबह ही सड़क बहाली को लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया। लिहाजा शाम सात बजे के करीब क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से से यात्रियों की पैदल आवाजाही आरंभ करवा दी है। जिससे यहां फंसे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। Conclusion:उधर, लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की पैदल आवाजाही हड़सर रोड़ पर आरंभ करवा दी है। जबकि सुबह सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। बहरहाल सड़क बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.