चंबा: जिला चंबा के उपमंडल भरमौर में हड़सर रोड पर बुधवार को पहाड़ दरक गया. जिसके चलते सड़क का काफी हिस्सा विशालकाय चट्टान के नीचे दफन हो गया है, साथ ही डंगा भी बुरी तरह से तहस-नहस हो गया.
लिहाजा हड़सर रोड पर अब वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है. सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग मौके पर पहुंच कर सड़क बहाल करने के काम में जुट गया है. बता दें कि बीते दिनों क्षेत्र में बारिश भी हुई है, जिसके बाद बुधवार को मौसम कुछ हद तक खुल गया है.
इस बीच बुधवार को हड़सर रोड पर प्रंघाला के पास पहाड़ दरक गया और सड़क को चीरते हुए बीच में यह विशालकाय चट्टान फंस गई. लिहाजा यहां पर लोगों के आर-पार होने के लिए भी जगह शेष नहीं रही है. उधर, सड़क के बंद होने के चलते अब इसके बहाल होने में लंबा वक्त लग सकता है. वहीं, अब विशालकाय चट्टान को ब्लास्टिंग कर ही तोड़ा जा सकता है.
विभाग को अब यातायात के लिए सड़क पर नए सिरे से डंगे का निर्माण भी करना पड़ेगा. लिहाजा सड़क बहाल होने में एक से दो दिन का वक्त लग सकता है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सड़क बहाली को लेकर युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है. प्रयास रहेगा कि बुधवार देर शाम तक सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- खबर का असर: 'नाटी किंग' ने पूरा किया अपना वादा, सार्थक को पहुंचाई मदद