ETV Bharat / state

चंबाः जंगल से भटक कर आबादी वाले इलाके में पहुंचा कक्कड़ का बच्चा - डलहौजी में जंगल से भटका कक्कड़

डलहौजी के मंजीर बीट में करीब एक साल का कक्कड़ जंगल से भटक गया और सड़क पर इधर-उधर दौड़ने लगा. स्थानीय लोगों ने इसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है. इस कक्कड़ को अपनी निगरानी में रखा हुआ है.

small Kakkar child wandering in a populated area of chamba
जंगल से भटक कर आबादी वाले इलाके में पहुंचा कक्कड़ का बच्चा
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:31 PM IST

चंबा: सर्दियों का मौसम शुरु होते ही पहाड़ी इलाकों से भारी बर्फबारी होने से जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख कर लेते हैं. इसके चलते कई बार यह जानवर भटक जाते हैं. यही कारण है कि छोटे जानवर अक्सर रास्ता भूल जाते हैं.

जंगल से भटका कक्कड़

चंबा के डलहौजी के मंजीर बीट में करीब एक साल का कक्कड़ जंगल से भटक गया और सड़क पर इधर-उधर दौड़ने लगा. स्थानीय लोगों ने इसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है. वन विभाग ने इस कक्कड़ की पशु अस्पताल में मेडिकल जांच करवायी. इसके बाद इस कक्कड़ को अपनी निगरानी में रखा हुआ है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस कक्कड़ को वन विभाग चिड़ियाघर भेजेगा या जंगल में छोड़ेगा.

वीडियो.

कक्कड़ का रखा जा रहा पूरा ध्यान

वन विभाग में तैनात फॉरेस्ट गार्ड गौरव कुमार का बताया कि कक्कड़ का बच्चा जंगल से भटक गया है. इसके पीछे हमला करने के लिए कुछ जानवर दौड़े रहे थे, लेकिन लोगों ने इसे बचाया है और यह वन विभाग के हवाले कर दिया. विभाग ने इसे निगरानी में रखा है. आगामी आदेश के बाद इसे चिड़ियाघर या जंगल में छोड़ा जाएगा. फिलहाल इस कक्कड़ का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम

चंबा: सर्दियों का मौसम शुरु होते ही पहाड़ी इलाकों से भारी बर्फबारी होने से जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख कर लेते हैं. इसके चलते कई बार यह जानवर भटक जाते हैं. यही कारण है कि छोटे जानवर अक्सर रास्ता भूल जाते हैं.

जंगल से भटका कक्कड़

चंबा के डलहौजी के मंजीर बीट में करीब एक साल का कक्कड़ जंगल से भटक गया और सड़क पर इधर-उधर दौड़ने लगा. स्थानीय लोगों ने इसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया है. वन विभाग ने इस कक्कड़ की पशु अस्पताल में मेडिकल जांच करवायी. इसके बाद इस कक्कड़ को अपनी निगरानी में रखा हुआ है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस कक्कड़ को वन विभाग चिड़ियाघर भेजेगा या जंगल में छोड़ेगा.

वीडियो.

कक्कड़ का रखा जा रहा पूरा ध्यान

वन विभाग में तैनात फॉरेस्ट गार्ड गौरव कुमार का बताया कि कक्कड़ का बच्चा जंगल से भटक गया है. इसके पीछे हमला करने के लिए कुछ जानवर दौड़े रहे थे, लेकिन लोगों ने इसे बचाया है और यह वन विभाग के हवाले कर दिया. विभाग ने इसे निगरानी में रखा है. आगामी आदेश के बाद इसे चिड़ियाघर या जंगल में छोड़ा जाएगा. फिलहाल इस कक्कड़ का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.