चंबा: जिला चंबा में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. गुरूवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के चलने के चलते लोग बुरी तरह से सहम गए और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर शरण लेते नजर आए.
वहीं, जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने से मकान की छतों को नुकसान पहुंचने की भी सूचना मिली है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
लिहाजा, बुधवार दोपहर बाद से ही भरमौर क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में रूक-रूक कर तेज हवाओं का दौर जारी है. इस बीच उपमंडल मुख्यालय भरमौर में अस्पताल के चल रहे निर्माण स्थल के किनारों पर लगाए टीन की चादरें उड़ गईं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का पूर्वानुमान बिलकुल स्टीक बैठा है. जिला चंबा में मौसम ने करवट बदल ली है और कई हिस्सों में तेज हवाएं चलीं. गुरूवार सुबह जिले के विभिन्न हिस्सों में आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा और दिन भर यहां पर बादलों और सूर्यदेव के बीच लुकाछुपी का दौर चलता रहा. नतीजतन तेज हवाओं के चलने के कारण लोग भी अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे.
ये भी पढ़ें- सुजानपुर नगर परिषद की उपाध्यक्ष बनी कमलेश, कहा: मिलकर करेंगे काम