चंबा: जिला के तमाम पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. इसी कड़ी में जिला के डलहौजी ओर तीसा क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि ने अपना कहर बरपाया है, जिससे लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है.
बता दें कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों की सेब की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसके अलावा चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर पूरी तरह से जाम लग गया है. हाईवे के किनारे बसे गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा चंबा भरमौर एनएच स्थित जरंगला में पावर ग्रिड के परिसर में मलवा घुस गया है और बकाण पुल के पास ऊपर की तरफ से लगातार मलबा गिर रहा है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी हुई है.