ETV Bharat / state

चंबा में उद्यान विभाग की कार्यशाला का आयोजन, बागवानों ने सीखी बारीकियां - chamba news

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गुवाड़ी पंचायत में उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय बागवानों किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में क्षेत्र के करीब दस से अधिक कलस्टर के किसान बागवान इस कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

agriculturalal workshop for farmers in chamba
चंबा में उद्यान विभाग की कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:16 PM IST

चंबा: जिला के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गुवाड़ी पंचायत में उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय बागवानों किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में क्षेत्र के करीब दस से अधिक कलस्टर के किसान बागवान इस कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

इस कार्यशाला में बागवानों को नई-नई उत्म किस्म के पौधों को कैसे लगाना है, उसकी देखभाल कैसे करनी है, इसके अलावा पौधों को बीमारियों से कैसे बचाया जाए जैसे गुर सीख रहे हैं. इसके अलावा बगीचों तक पानी को कैसे पहुंचाया जाए इन सभी तरह की जानकारी जिला उद्यान विभाग के उप निदेशक सुशील अवस्थी ने बागवानों को दी.

वीडियो.

इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों-बागवानों के लिए अन्य योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया, इस कार्यशाला में करीब तीस से अधिक बागवानों ने भाग लिया और प्रशिक्षण हासिल किया. वहीं, दूसरी ओर बागवानों का कहना है कि की आज उद्यान विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें काफी मददगार जानकारी मिली है.

उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ. सुशील अवस्थी का कहना है हमने अपनी दो दिवसीय कार्यशाला में बागवानों ने कई बारीकियों को समझा है. नए पौधे कैसे लगाते हैं. प्रूनिंग कैसे करते हैं, तमाम तरह की जानकारी बागवानों को दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: बड़सर में जोल-धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता, गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

चंबा: जिला के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गुवाड़ी पंचायत में उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय बागवानों किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में क्षेत्र के करीब दस से अधिक कलस्टर के किसान बागवान इस कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं.

इस कार्यशाला में बागवानों को नई-नई उत्म किस्म के पौधों को कैसे लगाना है, उसकी देखभाल कैसे करनी है, इसके अलावा पौधों को बीमारियों से कैसे बचाया जाए जैसे गुर सीख रहे हैं. इसके अलावा बगीचों तक पानी को कैसे पहुंचाया जाए इन सभी तरह की जानकारी जिला उद्यान विभाग के उप निदेशक सुशील अवस्थी ने बागवानों को दी.

वीडियो.

इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों-बागवानों के लिए अन्य योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया, इस कार्यशाला में करीब तीस से अधिक बागवानों ने भाग लिया और प्रशिक्षण हासिल किया. वहीं, दूसरी ओर बागवानों का कहना है कि की आज उद्यान विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें काफी मददगार जानकारी मिली है.

उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ. सुशील अवस्थी का कहना है हमने अपनी दो दिवसीय कार्यशाला में बागवानों ने कई बारीकियों को समझा है. नए पौधे कैसे लगाते हैं. प्रूनिंग कैसे करते हैं, तमाम तरह की जानकारी बागवानों को दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: बड़सर में जोल-धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता, गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.