चंबा: चंबा विकासखंड के तहत पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए आज मतदान कर्मियों की कुल 95 पार्टियां अपने अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुई. खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर ने बताया कि 95 पार्टियों में कुल 380 मतदान कर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मतदान कर्मियों को रिजर्व स्टाफ के तौर पर भी रखा गया है.
मतदान की सभी तैयारियां पूरी
मतदान पार्टियों को रवाना करने से पहले चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह भी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा पहुंचे, जहां से इन मतदान कर्मियों को रवाना किया जाना था. खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मौके पर पंचायत निरीक्षक सुनील और उप पंचायत निरीक्षक अश्वनी कटोच भी मौजूद रहे.
95 पार्टियों में 380 मतदान कर्मी शामिल
खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर ने बताया कि 95 पार्टियों में कुल 380 मतदान कर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मतदान कर्मियों को रिजर्व स्टाफ के तौर पर भी रखा गया है. पंचायत चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत आज विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई.
रविवार को होंगे पहले चरण के मतदान
पोलिंग पार्टियों ने रवाना होने से पूहले सभी दस्तावेजों सहित अपने कागजात की गहनता से जांच की. रविवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर पंचायती चुनाव के तहत प्रथम चरण में मतदान होने हैं.
पढ़ें: पंचायत चुनाव: करसोग में प्रशासनिक तैयारियां पूरी, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम