ETV Bharat / state

चंबा में 4334 लोगों ने पूरी की क्वारंटाइन अवधि, कुल 8759 लोगों ने जिले में किया प्रवेश - क्वारंटाइन अवधि

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि 25 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 8759 लोगों ने चंबा जिला की सीमा में प्रवेश किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान चंबा जिला में 196 व्यक्ति पहुंचे. विस क्षेत्र चंबा, भरमौर, डलहौजी, भटियात और चुराह में संस्थागत और होम क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि जिले में मौजूद क्वारंटाइन सुविधाओं में पेड क्वारंटाइन सुविधाएं भी चिन्हित की गई हैं, जहां पर लोग पैसे देकर रह सकते हैं.

dc chamba
डीसी चंबा ने बताया कि होम और संस्थागत क्वारंटाइन किए लोगों की प्रशासन के पास पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है.
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:46 PM IST

चंबा: जिले में 4334 लोगों ने 14 दिन की कवारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि 25 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 8759 लोगों ने चंबा जिला की सीमा में प्रवेश किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान चंबा जिला में 196 व्यक्ति पहुंचे. विस क्षेत्र चंबा, भरमौर, डलहौजी, भटियात और चुराह में संस्थागत और होम क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था है. साथ ही होम और संस्थागत क्वारंटाइन किए लोगों की प्रशासन के पास पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है. जिले में चिन्हित क्वारंटाइन सेंटरों में 2982 लोगों को क्वारंटाइन करने की क्षमता है. विवेक भाटिया ने कहा कि इस समय 221 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे हैं जबकि 4204 लोग होम क्वारंटाइन हुए है.

उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया की चंबा जिला में उपलब्ध क्वारंटाइन सुविधाओं में 2982 बिस्तरों की क्षमता मौजूद है. उन्होंने बताया कि जिले में मौजूद क्वारंटाइन सुविधाओं में पेड क्वारंटाइन सुविधाएं भी चिन्हित की गई हैं, जहां पर लोग पे करके रह सकते है. जिले में कई होटल, रेस्ट्रोरेंट और हट्स चिन्हित किए गए है. प्रशासन की ओर से बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन किए जाने का प्रबंध किया गया है.

यहां है क्वारंटाइन की व्यवस्था:
जिले में डलहौजी, बनीखेत, बौन्खरी मोड़, नैनीखड्ड, ढूंढियारा, कटोरी बंगला, डगोह, शेरपुर, बगढार, चूहन, समलेऊ, घटासनी, हटली, थुलेल, परछोड़, चुवाड़ी, त्रिमथ, साडल, सिहुंता,बलाना, बिन्ना, डुग, साहला, बनेट, ककरोटी, गरनोटा, करियां, मैहला, सरोल, सरु, उदयपुर, तड़ोली, चंबा, बैली, भराड़ी, बकरोटा, बैरियां, गुनियाला, ग्रंगड़, ककीरा, मेल, बाथरी, कमलाडा, परेल, चमीणू, भुनाड़, भलेई, सुन्डला, मंजीर, सलूणी, सुरंगानी, बिरवाड़ी, भरमौर, तीसा, भंजराड़ू , लुज और पुरथी में भी क्वॉरेंटाइन की सुविधाएं स्थापित की गई हैं. इनमें 2982 लोगों को क्वारंटाइन करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि इस समय 221 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे हैं जबकि 4204 लोग होम क्वारंटाइन हुए.

चंबा: जिले में 4334 लोगों ने 14 दिन की कवारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि 25 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 8759 लोगों ने चंबा जिला की सीमा में प्रवेश किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान चंबा जिला में 196 व्यक्ति पहुंचे. विस क्षेत्र चंबा, भरमौर, डलहौजी, भटियात और चुराह में संस्थागत और होम क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था है. साथ ही होम और संस्थागत क्वारंटाइन किए लोगों की प्रशासन के पास पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है. जिले में चिन्हित क्वारंटाइन सेंटरों में 2982 लोगों को क्वारंटाइन करने की क्षमता है. विवेक भाटिया ने कहा कि इस समय 221 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे हैं जबकि 4204 लोग होम क्वारंटाइन हुए है.

उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया की चंबा जिला में उपलब्ध क्वारंटाइन सुविधाओं में 2982 बिस्तरों की क्षमता मौजूद है. उन्होंने बताया कि जिले में मौजूद क्वारंटाइन सुविधाओं में पेड क्वारंटाइन सुविधाएं भी चिन्हित की गई हैं, जहां पर लोग पे करके रह सकते है. जिले में कई होटल, रेस्ट्रोरेंट और हट्स चिन्हित किए गए है. प्रशासन की ओर से बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन किए जाने का प्रबंध किया गया है.

यहां है क्वारंटाइन की व्यवस्था:
जिले में डलहौजी, बनीखेत, बौन्खरी मोड़, नैनीखड्ड, ढूंढियारा, कटोरी बंगला, डगोह, शेरपुर, बगढार, चूहन, समलेऊ, घटासनी, हटली, थुलेल, परछोड़, चुवाड़ी, त्रिमथ, साडल, सिहुंता,बलाना, बिन्ना, डुग, साहला, बनेट, ककरोटी, गरनोटा, करियां, मैहला, सरोल, सरु, उदयपुर, तड़ोली, चंबा, बैली, भराड़ी, बकरोटा, बैरियां, गुनियाला, ग्रंगड़, ककीरा, मेल, बाथरी, कमलाडा, परेल, चमीणू, भुनाड़, भलेई, सुन्डला, मंजीर, सलूणी, सुरंगानी, बिरवाड़ी, भरमौर, तीसा, भंजराड़ू , लुज और पुरथी में भी क्वॉरेंटाइन की सुविधाएं स्थापित की गई हैं. इनमें 2982 लोगों को क्वारंटाइन करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि इस समय 221 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे हैं जबकि 4204 लोग होम क्वारंटाइन हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.