ETV Bharat / state

कोविड-19 से बचाव को लेकर चंबा पुलिस सख्त, मास्क न पहनने पर 41 लोगों के चालान

कोविड-19 संकट के बीच कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील के दौरान बिना पास और बिना कागज के बाहर निकलने पर जिला भर में पुलिस ने 182 दोपहिया और चौपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं.

author img

By

Published : May 1, 2020, 11:25 AM IST

wearing masks in chamba
कोविड-19 से बचाव को लेकर चंबा पुलिस सख्त

चंबा : बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला चंबा में पुलिस ने 41 लोगों के चालान काटे हैं. साथ ही पुलिस विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा यही लोग बिना मास्क देखे गए तो इनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, कोविड-19 संकट के बीच कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील के दौरान बिना पास और बिना कागज के बाहर निकलने पर जिला भर में पुलिस ने 182 दोपहिया और चौपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस विभाग की ओर से लोगों को साफ तौर पर चेताया गया है कि कोविड-19 संकट से बचाव को लेकर जारी किए गए निर्देशों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब हो कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से संभव कदम उठाए जा रहे हैं. 20 अप्रैल को जिलाधीश चंबा की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलता है तो उसका 500 रुपये से लेकर पांच हजार तक का चालान किया जाएगा.

इन निर्देशों के बाद पुलिस विभाग की ओर से बाकायदा जागरूकता लाने के लिए लाउड स्पीकर के जरिये और खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया. बावजूद इसके जिला भर में कुछेक ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं, जो प्रशासन और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने से पीछे नहीं रह रहे हैं.

पुलिस विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसके तहत पुलिस विभाग की ओर से जिला मुख्यालय चंबा, चुवाड़ी, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर के तहत आते परिक्षेत्रों में बिना मास्क पहने 41 लोगों के चालान कर उन्हें जुर्माना जड़ा गया है. पुलिस विभाग द्वारा लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि जिला चंबा में बिना पास और बिना कागज के वाहन दौड़ाने वाले 182 दोपहिया व चौपहिया वाहनों को जब्त किया है.

निर्देशों का पालन करें लोग

पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि चंबा जिला में बिना मास्क के घरों से निकलने पर 41 लोगों के चालान किए गए. उन्होंने बताया कि चुवाड़ी थाना में सार्वजनिक स्थल पर थूकने संबंधी एक मामला दर्ज हुआ है. कहा कि शहर में बिना कागज और बिना पास के पहुंचने पर 182 दोपहिया और चौपहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 को लेकर जारी किए गए निर्देशों की पालना करने की बात कही है.

चंबा : बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला चंबा में पुलिस ने 41 लोगों के चालान काटे हैं. साथ ही पुलिस विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा यही लोग बिना मास्क देखे गए तो इनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, कोविड-19 संकट के बीच कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील के दौरान बिना पास और बिना कागज के बाहर निकलने पर जिला भर में पुलिस ने 182 दोपहिया और चौपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस विभाग की ओर से लोगों को साफ तौर पर चेताया गया है कि कोविड-19 संकट से बचाव को लेकर जारी किए गए निर्देशों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब हो कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से संभव कदम उठाए जा रहे हैं. 20 अप्रैल को जिलाधीश चंबा की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलता है तो उसका 500 रुपये से लेकर पांच हजार तक का चालान किया जाएगा.

इन निर्देशों के बाद पुलिस विभाग की ओर से बाकायदा जागरूकता लाने के लिए लाउड स्पीकर के जरिये और खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया. बावजूद इसके जिला भर में कुछेक ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं, जो प्रशासन और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने से पीछे नहीं रह रहे हैं.

पुलिस विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसके तहत पुलिस विभाग की ओर से जिला मुख्यालय चंबा, चुवाड़ी, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर के तहत आते परिक्षेत्रों में बिना मास्क पहने 41 लोगों के चालान कर उन्हें जुर्माना जड़ा गया है. पुलिस विभाग द्वारा लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि जिला चंबा में बिना पास और बिना कागज के वाहन दौड़ाने वाले 182 दोपहिया व चौपहिया वाहनों को जब्त किया है.

निर्देशों का पालन करें लोग

पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि चंबा जिला में बिना मास्क के घरों से निकलने पर 41 लोगों के चालान किए गए. उन्होंने बताया कि चुवाड़ी थाना में सार्वजनिक स्थल पर थूकने संबंधी एक मामला दर्ज हुआ है. कहा कि शहर में बिना कागज और बिना पास के पहुंचने पर 182 दोपहिया और चौपहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 को लेकर जारी किए गए निर्देशों की पालना करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.