चंबा: जिला में कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले दो लोग बद्दी से चंबा के सलूणी क्षेत्र के खड़ जोता पंचायतa में पहुंचे थे, जहां उनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेंडीम सेंपलिंग करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दो लोग संक्रमित पाए गए थे .
हालांकि दोनों का इलाज चंबा जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है लेकिन इन दोनों लोगों में से एक व्यक्ति की दो साल की बच्ची भी संक्रमित पाई गई है. जब ये लोग घर पहुंचे तो इन्होंने होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं किया और चोरी-छिपे दोस्तों के साथ पार्टी करते रहे है, जिसके चलते इनके तीन साथी भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
तीनों संक्रमितों को एंबुलेंस के माध्यम से एहतियात के तौर पर चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. वहीं, प्रशासन ये पता करने में जुट गया है कि ये किन-किन लोगों से मिले थे. सलोनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा ने बताया कि सलोनी के तहत आने वाली सभी पंचायतों को सील कर दिया है. वहीं, होम क्वारंटाइन का नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.