चंबा: 24वीं खंड स्तरीय प्राथमिक स्कूलों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर मैहला पंचायत के प्रधान नारो देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में चार जोनों की 53 पाठशालाओं के 150 छात्र-छात्राएं दमखम दिखाएंगी.
नारो देवी ने खिलाडि़यों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद गतिविधियों की काफी अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने छात्रों से प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने का आह्वान किया.
उन्होंने छात्रों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स के मुकाबले करवाए जाएंगे. इस मौके पर पीटीएफ के पदाधिकारी व विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों समेत इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.