ETV Bharat / state

डलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव

चंबा जिले में कोरोना का विस्फोट सामने आया है. डलहौजी के एक निजी स्कूल में 122 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 184 हो गई है. सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 4:06 PM IST

चंबा: डलहौजी के एक निजी स्कूल में 122 छात्र और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि रविवार को चंबा में 127 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें डलहौजी के निजी स्कूल के 122 छात्र और स्टाफ मेंबर शामिल हैं.

पॉजिटिव पाए गए छात्र और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में थे. इसके अलावा स्कूल परिसर से रैंडम आधार पर भी सैंपल एकत्रित किए गए थे. कोरोना पॉजिटिव लोगों को चिन्हित कर कोविड केयर फैसिलिटी में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है.

वीडियो

492 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार

सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से कुल 517 सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए मेडिकल कालेज की आरटी-पीसीआर लैब में भेजे गए थे. इनमें 24 सैंपल नेगटिव आए हैं. एक सैंपल रिजेक्ट हुआ हैं. 492 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. दो अप्रैल के पेडिंग 542 सैंपलों में 122 पॉजिटिव और 393 नेगटिव आए हैं. वहीं 27 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से भी 371 सैंपलों की जांच की गई है. इनमें पांच पॉजिटिव और 366 नेगटिव आए हैं.

सरकार की गाइडलाइन का पालन करें लोग

सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि रविवार को चंबा जिले में 127 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को दो लोग कोरोना का मात देकर रिकवर भी हुए हैं. उन्होंने दोहराया कि अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है. उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की जारी गाइडलाइन की पालना कर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा और लाहौल स्पीति में महसूस किए गए भूकंप के झटके

चंबा: डलहौजी के एक निजी स्कूल में 122 छात्र और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि रविवार को चंबा में 127 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें डलहौजी के निजी स्कूल के 122 छात्र और स्टाफ मेंबर शामिल हैं.

पॉजिटिव पाए गए छात्र और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में थे. इसके अलावा स्कूल परिसर से रैंडम आधार पर भी सैंपल एकत्रित किए गए थे. कोरोना पॉजिटिव लोगों को चिन्हित कर कोविड केयर फैसिलिटी में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है.

वीडियो

492 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार

सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से कुल 517 सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए मेडिकल कालेज की आरटी-पीसीआर लैब में भेजे गए थे. इनमें 24 सैंपल नेगटिव आए हैं. एक सैंपल रिजेक्ट हुआ हैं. 492 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. दो अप्रैल के पेडिंग 542 सैंपलों में 122 पॉजिटिव और 393 नेगटिव आए हैं. वहीं 27 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से भी 371 सैंपलों की जांच की गई है. इनमें पांच पॉजिटिव और 366 नेगटिव आए हैं.

सरकार की गाइडलाइन का पालन करें लोग

सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि रविवार को चंबा जिले में 127 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को दो लोग कोरोना का मात देकर रिकवर भी हुए हैं. उन्होंने दोहराया कि अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है. उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की जारी गाइडलाइन की पालना कर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा और लाहौल स्पीति में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Last Updated : Apr 6, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.