ETV Bharat / state

'थक' गई 108 एंबुलेंस! पिछले 15 दिनों से सड़क किनारे धूल फांक रही जीवनदायिनी - dalhousie

चंबा से मात्र पांच किलोमीटर दूर परेल में108 एम्बुलेंस सेवा ठप पड़ी. कई बार शिकायत दर्ज करने पर भी स्वास्थ्य विभाग कि ओर से कोई कारवाई नहीं हुई.

पिछले 15 दिनों से ठप पड़ी 108 एम्बुलेंस सेवा
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 12:40 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन चंबा से मात्र पांच किलोमीटर दूर परेल के पास 108 एम्बुलेंस सेवा कि हालत देखकर यह दावे कहीं कुछ ओर ही कहते हैं.

सड़क किनारे खड़ी ठप एम्बुलेंस

परेल में पिछले 15 पंद्रह दिनों से एक एम्बुलेंस थककर सड़क के किनारे खड़ी है. मरीज को अस्पताल पहुंचाते समय ये एंबुलेंस कई बार रास्ते में ही खराब हो गई, जिससे मरीजों की जान पे बन आई थीं. चंबा जिला में करीब 30 एम्बुलेंस हैं, लेकिन इनकी हालत इतनी खस्ता है कि कहीं टायर नहीं है, तो कहीं तकनीकी खराबी से लोगों की जिंदगी बचाने वाले 108 एम्बुलेंस सेवा ठप पड़ी हुई हैं.

कुछ दिन पहले डल्हौजी में सर्पदंश से पीडित युवक पर 108 एम्बुलेंस सेवा बहुत भारी पड़ी, पीडित एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा, लेकिन एम्बुलेंस एक घंटा देरी से आई और फिर रास्ते में खराब हो गई. जिससे मरीज़ कि जान पर बन आई.

चंबा के सीएमओ युक्तिधर शर्मा का कहना है की पिछले काफी समय से एम्बुलेंस खराब होने की बहुत सारी शिकायतें मिली हैं. लेकिन हमने एम्बुलेंस प्रबंधन कम्पनी को बुलाया हैं और उन्हें इसे ठीक करने के आदेश दिए हैं. ताकि लोग फिर से निशुल्क108 एम्बुलेंस बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सके .

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन चंबा से मात्र पांच किलोमीटर दूर परेल के पास 108 एम्बुलेंस सेवा कि हालत देखकर यह दावे कहीं कुछ ओर ही कहते हैं.

सड़क किनारे खड़ी ठप एम्बुलेंस

परेल में पिछले 15 पंद्रह दिनों से एक एम्बुलेंस थककर सड़क के किनारे खड़ी है. मरीज को अस्पताल पहुंचाते समय ये एंबुलेंस कई बार रास्ते में ही खराब हो गई, जिससे मरीजों की जान पे बन आई थीं. चंबा जिला में करीब 30 एम्बुलेंस हैं, लेकिन इनकी हालत इतनी खस्ता है कि कहीं टायर नहीं है, तो कहीं तकनीकी खराबी से लोगों की जिंदगी बचाने वाले 108 एम्बुलेंस सेवा ठप पड़ी हुई हैं.

कुछ दिन पहले डल्हौजी में सर्पदंश से पीडित युवक पर 108 एम्बुलेंस सेवा बहुत भारी पड़ी, पीडित एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा, लेकिन एम्बुलेंस एक घंटा देरी से आई और फिर रास्ते में खराब हो गई. जिससे मरीज़ कि जान पर बन आई.

चंबा के सीएमओ युक्तिधर शर्मा का कहना है की पिछले काफी समय से एम्बुलेंस खराब होने की बहुत सारी शिकायतें मिली हैं. लेकिन हमने एम्बुलेंस प्रबंधन कम्पनी को बुलाया हैं और उन्हें इसे ठीक करने के आदेश दिए हैं. ताकि लोग फिर से निशुल्क108 एम्बुलेंस बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सके .

Intro:बीमारों को अस्पताल पहुचाने वाली 108 एम्बुलेंस खुद 15 दिनों से बीमार ,सड़क किनारे खड़ी हैं ,टायर और अन्य तकनिकी खराबी से जग खाने को मजबूर .

हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दम भरती हैं लेकिन सरकार के दावे कहीं और छूट जाते हैं ,हिमाचल प्रदेश सरकार की मुफ्त 108 एम्बुलेंस सेवा भी चंबा में हफ्ती नजर आ रही हैं ,चंबा से मात्र पाच किलोमीटर दूर परेल के पास 108 एम्बुलेंस सेवा थककर सड़क किनारे खड़ी हो गई हैं जिसे पिछले 15 पंद्रह दिनों से यही पे देखा गया ,जाहिर सी बात हैं जब सर्कार 108 एम्बुलेंस की सुध नहीं लेगी तो ये मुफ्त सेवा मरीजों को देने वाले वाहन भी थक्के हरे आपको सड़क के किनारे मिलेंगे ,Body:चंबा जिला में 30 के करीब एम्बुलेंस हैं लेकिन इनकी खस्ता हैं कहीं टायर नहीं तो कहीं तकनकी खराबी से लोगों की जिंदगी बचाने वाले 108 एम्बुलेंस सेवा हाफ रही है ,इनकी हालत तो ऐसी हो गई हैं की जब ये मरीज को लेकर चलती है पता नहीं कब रास्ते में खराब हो जाए कोई नहीं कह सकता जिससे मरीज की जान पे बन आती है ,कई बार मरीज की जान भी चली जाती हैं ,इसी तरह के हादसे डलहौजी और चंबा के अलग अलग क्षेत्रों में देखने को मिले हैं .डलहौजी में सर्पदंश से पीडत युवक को एक घंटे देरी से एम्बुलेंस का आना और फिर रास्ते में खराब हो जाना जिससे मरीज की जिंदगी पे भारी ये 108 अम्बुंस सेवाएँ पड़ी हैं .Conclusion:क्या कहते हैं चंबा के सीएमओ युक्तिधर शर्मा
वहीँ दूसरी और चंबा के सीएमओ युक्तिधर शर्मा का कहना है की पिछले काफी समय से एम्बुलेंस खराब होने की शिकायतें मिली हैं जैसे आपने बात की परेल के पास एम्बुलेंस काफी दिनों से खड़ी हैं कई बार दिक्कतें आ रही हैं हमने 108 एम्बुलेंस कम्पनी के प्रबंधन को बुलाया हैं और उन्हें सब ठीक करने के आदेश दिए जाएगे ताकि लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए निशुल्क 108 एम्बुलेंस का लाभ मिल सके .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.