शिमला: बैंक गारंटी खत्म करने को लेकर आईजीएमसी और केएनएच अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर मंगलवार को भी दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहे. डॉक्टरों के पेन डाउन हड़ताल के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रेजिडेंट डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से मरीज लंबी कतारों में लगे रहे. कुल्लू से उपचार के लिए शिमला आई सरिता ने कहा कि वो अस्पताल में आधे घंटे बैठी रही लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आए.
इस मामले पर आरडीए अध्यक्ष डॉ. अजय जरियाल का कहना है कि अभी सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम है और जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. जरियाल ने कहा कि आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन होगा.