शिमला: प्रदेश में लोगों को अभी और गर्मी सताने वाली है. बता दें कि मौसम साफ होने के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले दिनों बारिश के बाद तापमान में गिरवाट दर्ज की गई थी, लेकिन अब मौसम साफ होने से एक बार फिर गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाने लगी है.
प्रदेश में आने वाले एक सप्ताह तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभवना है, जबकि ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा, तो शिमला में धूप के चलते तापमान में वृद्धि हुई और पारा 28 डिग्री तक दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मनीष राय ने बताया कि प्रदेश में 3 जुलाई के बाद मानसून पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 3 जुलाई के बाद प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा.