शिमलाः पंजाब नेशनल बैंक अपने 125 वर्ष पूरे करने जा रहा है और ये देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. 12 अप्रैल को पीएनबी अपनी 125वीं वर्षगांठ मनाएगा. 12 अप्रैल 1895 में पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना लाहौर में हुई थी तब से बैंक लगातार आगे बढ़ रहा है.
अपनी स्थापना के समय से ही बैंक लोगों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है. हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में लोगों को इस बैंक पर काफी भरोसा है. हिमाचल प्रदेश में 27 फीसदी अकाउंट पीएनबी के हैं.
बैंक में 60 फीसदी 1 लाख 76 हजार खाते जनधन योजना के तहत खोले गए हैं. मंडल प्रमुख दीपक कुमार ने बताया कि बैंक ने इस दौरान कई ऊंचाइयों को छुआ है और आने वाले समय मे रिटेल में ज्यादा काम करना चाहेंगे. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पीएनबी की 339 शाखाएं है जिनमें 2900 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं.
2900 शाखाओं में 2,900 कर्मचारी काम करते हैं. इसके अलावा मुद्रा ऋण योजना में 773 सभी बैंकों ने किया जिनमें से 328 पंजाब नेशनल बैंक ने अकेले दिया है. प्रदेश में 90 फीसदी बैंक ग्रामीण क्षेत्रो में है. बैंक का कुल कारोबार 42,044 करोड़ है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल के लोग काफी ईमानदार हैं और यहां कोई भी शख्स नीरव मोदी नहीं है. मंडल प्रमुख दीपक कुमार ने ये पूरी जानकारी शिमला में मीडिया को संबोधित करते हुए दी.
बता दें कि देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नैशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है. ये घोटाला मुंबई की एक ब्रांच में हुआ था. अरबपति डायमंड कारोबारी नीरव मोदी पर 11 हजार के फर्जीवाड़े का आरोप है.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर सीटः BJP का गढ़ माना जाने वाला हमीरपुर कभी था कांग्रेस का अभेद्य दुर्ग