शिमला: पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पेंशन एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाती है तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के महासचिव सुभाष वर्मा ने कहा कि वह पिछली सरकार व वर्तमान सरकार से कई बार मिल चुके हैं. उन्हें आश्वाशन के अलावे आज तक कुछ नहीं मिला.
वर्मा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 1 लाख 32हजार पेंशनर हैं और ढाई लाख कर्मचारी भी पेंशनर बनेंगे. इसलिए सभी कर्मचारी ओर पेंशनर की मांग सरकार को माननी चाहिए.
सुभाष वर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी 4 पीढ़ियों को पालना पड़ता है और वर्तमान में उनके बच्चों को नौकरी देने में सरकार असमर्थ है. इसलिए उनकी मांग मानी जानी चाहिए.