रामपुर: पर्यटकों को लुभाने के लिए वन विभाग द्वारा पर्यटक स्थल सराहन में नेचर पार्क का निर्माण किया जा रहा है. पार्क में पर्यटकों को अधुनिक सुविधाएं दी जाएगी, जिसके लिए वन विभाग द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है.
सीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटकों के लिए अलग स्थान बनाया जाएगा, जहां पर पर्यटक अपने बच्चों के साथ प्रकृति का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि नेचर पार्क के निर्माण में 1 करोड़ 60लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है.
सीसीएफ ने बताया कि अभी तक पार्क के निर्माण में 70 लाख तक की राशि खर्च हो चुकी है, जिसमें मुख्य गेट पार्क की फेंसिंग शौचालय आदि का निर्माण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि साल के अंत तक पार्क बनकर तैयार हो जाएगा, ताकि पर्यटक प्रकृति का लुत्फ उठा सके.
बता दें कि ये पर्यटकों के लिए एक अलग से स्पॉट बन जाएगा. इसके अलावा पर्यटकों के लिए सेटिंग प्लेसिस, चिल्ड्रन पार्क, मनोरंजन के लिए थिएटर भी बनाया जाएगा.