शिमला: राजधानी में शुक्रवार को जाखू मंदिर में हनुमान जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई गई. हनुमान जयंती पर जाखू मंदिर में 20,000 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर माथा टेका. मंदिर में सवा क्विंटल का रोट चढ़ाकर श्रद्धालुओं में बांटा गया.
ये भी पढ़ें: धूप खिलने से बागवान खुश, इस दिन तक मौसम रहेगा साफ
जाखू मंदिर के सचिव सुमन दत्ता ने बताया कि हनुमान जयंती के लिए जाखू मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था. सुबह कपाट खुलने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई और उसके बाद हवन किया गया. मंदिर में 11 बजे से शुरू हुआ अखण्ड पाठ शाम तक जारी रहेगा.