शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के बाहर लोगों के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. दरअसल अस्पताल के बाहर रेहड़ी फड़ी वालों ने कब्जा करके अपना कारोबार चला रहे है.
बता दें कि बाहर रेहड़ी फड़ी द्वारा खुले में नालियों के किनारे गंदगी के बीच लोगों को फल और खाने की चीजे बेची जा रही है. गंदगी के बीच मरीजों और लोगों को मोमोज, उबले हुए अंडे दिए जा रहे है. अस्पताल प्रशासन द्वारा रेहड़ी फड़ी वालों के खिलाफ कार्यवाई को लेकर नगर निगम से कई बार शिकायक की गई, लेकिन निगम द्वारा अभी तक नहीं हटाया गया. नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के बाद इन्हें यहां से हटाने के निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर के खड्ड में नहाते वक्त डूबा हरियाणा का पर्यटक, जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि ये क्षेत्र अस्पताल प्रशासन के दायरे में नहीं आता है. इन रेहड़ी फड़ी वालों को हटाने के लिए कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन खुले में खाद्य सामग्री बेच रहे है जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है.