शिमला: हिमाचल में पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध के बाद इसके उपयोग करने वाले के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की है. एसडीएम नीरज चांदला ने गुरुवार को खाद्य निरीक्षक के साथ सब्जीमंडी में छापेमारी की है. इस दौरान जिला प्रशासन ने पाया कि प्रदेश में पॉलिथीन बैन होने के बावजूद भी सब्जियां इसी में पैक कर के लाई जा रही हैं.
एसडीएम ने पॉलिथीन के बैग उपयोग करने पर 9 दुकानदारों का चालान काटा और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. एसडीएम ने बताया कि 12 से 20 अप्रैल तक पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और जो दुकानदार पॉलिथीन के बैग उपयोग कर रहे थे, उनका चालान काटा गया है.