बिलासपुरः बस अड्डे पर मनाली की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया, लेकिन चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और बैरिगेट और पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया.
चालक वहां से भागने में नाकाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक ने अपनी गाड़ी में दो नंबर प्लेट इस्तेमाल की हुई थी. जिनके नंबर अलग-अलग पाए गए. पुलिस ने अपनी टीम की सहायता से गाड़ी को नौनी के पास रोका. जहां पर चालक गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन चालक वहां से भागने में नाकाम हुआ.
दो अलग-अलग नंबर प्लेट बरामद
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन नंबर प्लेट पीछे ओर आगे अलग-अलग पाई गई. जिस संदर्भ पर पुलिस ने मौके पर ही चालक के खिलाफ 2100 रुपये का चालान काटा और गाड़ी की तलाशी लेने के बाद छोड़ा गया. वहीं, पुलिस बाहरी राज्यों से आ रही गाड़ियों की तलाशी और उनके दस्तावेज चेक कर रही है. जिस चालक के पास दस्तावेज नहीं है उस चालक की गाड़ी का चालान काटा जा रहा है.
एएसपी अमित कुमार ने दी जानकारी
एएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ियों की चैकिंग के लिए बिलासपुर में जगह-जगह नाका लगाया हुआ है और बिना कागजात के कोई गाड़ी पकड़ी जाती है तो उसका मौके पर चालान काटा जाता है. अगर किसी गाड़ी चालक के पास कोई दस्तावेज नही पाए जाते हैं तो उस गाड़ी को जब्त किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद