बिलासपुरः भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा. इस मौके पर उनकी कुल देवी के दरबार में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. जेपी नड्डा की कुल देवी विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी हैं.
मंदिर पुजारियों ने कहा कि जेपी नड्डा को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है. उनके कार्यकाल को बनाने के लिए पूजा पाठ किया जा रहा है. बता दें कि कोई भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर जेपी नड्डा सबसे पहले अपनी कुलदेवी माता श्री नैना देवी के दरबार में परिवार सहित पहुंचते हैं.
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद भी जेपी नड्डा हिमाचल आने पर सबसे पहले माता श्री नैना देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहीं, स्थानीय पुजारियों ने पूजा अर्चना कर उम्मीद जताई है कि जेपी नड्डा अपनी नई जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाएंगे.
ये भी पढ़ेंः विपरीत परिस्थितियों में नहीं छोड़ा साहस, बर्फ में 8KM पैदल चलकर डालिमा ने नौनिहालों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स