बिलासपुर: जिला में महिला एवं विकास विभाग के ओर से पोषण माह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से सहयोग देने की अपील की गई.
महिला एवं विकास विभाग की अधिकारी अंजू बाला ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने और आमजन को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने के उद्देश्य से सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोषण माह में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस अभियान का मूल उद्देश्य बच्चों, युवक, युवतियों और गर्भवती महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक करना और उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है.
ये भी पढ़ें: पानी के लिए पीपलीवाला के ग्रामीण मोहताज, वर्षों से खराब पड़ी है सरकारी पाइप लाइन
अंजू बाला ने कहा कि कुपोषण को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर पोषण कलेंडर का शुभारंभ और इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आग्रह किया.