बिलासपुर: घुमारवीं थाना के तहत आने वाले कुठेड़ा क्षेत्र में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. विवाहिता ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पत्नी की खुदकुशी का पति को तब लगा जब उसका पति सुबह जब उठा तो दूसरे कमरे में जाकर देखा तो उसकी पत्नी फंदे से लटकी थी. पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति और पत्नी में काफी दिनों से किन्हीं बात को लेकर लड़ाई चल रही थी.
अभी तक इस मामले की भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. वहीं, मृतक महिला की पहचान आशा देवी उम्र 23 साल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. घुमारवीं डीएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें: अब दिल्ली में भी होगा हिमाचल वासियों का अपना ठिकाना, स्टेट गेस्ट हाउस के लिए केंद्र ने दी जमीन