ETV Bharat / state

विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, PM और CM से लगाई न्याय की गुहार - Wife of MLA Vishal Nehriya

धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया और उनकी पत्नी ओशिन शर्मा के बीच घरेलू विवाद का मामला (allegations against MLA Vishal Nehria) एक बार फिर से सामने आया है. ओशिन शर्मा ने कहा है कि पति व धर्मशाला के वर्तमान विधायक (MLA Vishal Nehria Controversy) द्वारा अभी भी उन्हें दिमागी तौर पर मानसिक रूप से परेशान (Vishal Nehria domestic violence) किया जा रहा है.

Serious allegations against MLA Vishal Nehria
विधायक विशाल नेहरिया पर घरेलू उत्पीड़न का आरोप
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 5:25 PM IST

बिलासपुर: धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी (Wife of MLA Vishal Nehriya) ने एक बार फिर से अपने पति पर कई आरोप जड़े हैं. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की प्रोबेशनरी अधिकारी ओशिन शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर बेटियां घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. वह भी उन बेटियों में से एक हैं, जो अपने पति व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित व घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि पति व धर्मशाला के वर्तमान विधायक (MLA Vishal Nehria Controversy) द्वारा अभी भी उन्हें दिमागी तौर पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.

ओशिन शर्मा ने कहा कि जिस तरह उनके पति को पूरे स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है. वैसे ही अधिकार उन्हें भी है, लेकिन उन्हें फिर भी परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे वह दायित्व सही तरीक से नहीं निभा नहीं पा रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि धर्मशाला में सत्ता के दुरुपयोग ((allegations against MLA Vishal Nehria)) को रोका जाए, जो जनता के सामने कुछ है और पीठ पीछे कुछ है.

विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने पति पर फिर से लगाए आरोप.

ओशिन ने बिलासपुर में पत्रकारों से इस मुद्दे पर भावुक होते हुए कहा कि पिछले साल जून माह में उनके साथ उनके पति व परिवार के सदस्यों द्वारा न केवल उन्हें मानसिक रूप से परेशान (Vishal Nehria domestic violence) किया गया था, बल्कि मारपीट भी की गई थी. उसके बाद उन पर पुलिस में की गई एफआईआर वापस लेने का दबाव डाला गया. उन्होंने इसलिए एफआईआर वापस ली थी, क्योंकि उन्हें उनके पति ने दस वर्ष तक तलाक नहीं देने की बात कही थी.

हालांकि यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है. फिर भी उनके पति द्वारा परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर उनके पति ने मीडिया में जो बयान दिया था. वे बाद में उससे मुकर गए थे. जिससे उनका सफेद झूठ पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि जब वह जोगिंद्रनगर व हमीरपुर में प्रोबेशनरी पीरियड पर कार्यरत थीं, तब भी उनके पति उन्हें परेशान करने करने का प्रयास करते रहते थे. इतना ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें बेवजह तंग किया गया. जिस कारण उन्हें शिमला के ढली थाने में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी थी.

विशाल नेहरिया की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति उनके खिलाफ सत्ता का दुरुपयेाग कर सकते हैं. वह इस संबंध में लोगों को जागरूक कर सच्चाई सामने रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सही जागरूकता की कमी के कारण आज समाज में कितनी महिलाएं व बेटियां घरेलू हिंसा की शिकार हो जाती हैं और वह डर के कारण कुछ बोल भी नहीं पाती हैं. उनके साथ जब यह घटना हुई थी, तब उन्हें समाज का समर्थन मिला था.

ओशिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब भी लोग उनका साथ देंगे, क्योंकि हम सभी को स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से न्याय की मांग की है. साथ ही उन्होंने धर्मशाला में सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: BRO Restoring Roads In Kinnaur: चीन की सीमा से सटे इलाकों को जोड़ने वाले NH-5 को बहाल करने में जुटा बीआरओ

बिलासपुर: धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी (Wife of MLA Vishal Nehriya) ने एक बार फिर से अपने पति पर कई आरोप जड़े हैं. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की प्रोबेशनरी अधिकारी ओशिन शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर बेटियां घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. वह भी उन बेटियों में से एक हैं, जो अपने पति व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित व घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि पति व धर्मशाला के वर्तमान विधायक (MLA Vishal Nehria Controversy) द्वारा अभी भी उन्हें दिमागी तौर पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.

ओशिन शर्मा ने कहा कि जिस तरह उनके पति को पूरे स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है. वैसे ही अधिकार उन्हें भी है, लेकिन उन्हें फिर भी परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे वह दायित्व सही तरीक से नहीं निभा नहीं पा रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि धर्मशाला में सत्ता के दुरुपयोग ((allegations against MLA Vishal Nehria)) को रोका जाए, जो जनता के सामने कुछ है और पीठ पीछे कुछ है.

विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने पति पर फिर से लगाए आरोप.

ओशिन ने बिलासपुर में पत्रकारों से इस मुद्दे पर भावुक होते हुए कहा कि पिछले साल जून माह में उनके साथ उनके पति व परिवार के सदस्यों द्वारा न केवल उन्हें मानसिक रूप से परेशान (Vishal Nehria domestic violence) किया गया था, बल्कि मारपीट भी की गई थी. उसके बाद उन पर पुलिस में की गई एफआईआर वापस लेने का दबाव डाला गया. उन्होंने इसलिए एफआईआर वापस ली थी, क्योंकि उन्हें उनके पति ने दस वर्ष तक तलाक नहीं देने की बात कही थी.

हालांकि यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है. फिर भी उनके पति द्वारा परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर उनके पति ने मीडिया में जो बयान दिया था. वे बाद में उससे मुकर गए थे. जिससे उनका सफेद झूठ पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि जब वह जोगिंद्रनगर व हमीरपुर में प्रोबेशनरी पीरियड पर कार्यरत थीं, तब भी उनके पति उन्हें परेशान करने करने का प्रयास करते रहते थे. इतना ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें बेवजह तंग किया गया. जिस कारण उन्हें शिमला के ढली थाने में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी थी.

विशाल नेहरिया की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति उनके खिलाफ सत्ता का दुरुपयेाग कर सकते हैं. वह इस संबंध में लोगों को जागरूक कर सच्चाई सामने रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सही जागरूकता की कमी के कारण आज समाज में कितनी महिलाएं व बेटियां घरेलू हिंसा की शिकार हो जाती हैं और वह डर के कारण कुछ बोल भी नहीं पाती हैं. उनके साथ जब यह घटना हुई थी, तब उन्हें समाज का समर्थन मिला था.

ओशिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब भी लोग उनका साथ देंगे, क्योंकि हम सभी को स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से न्याय की मांग की है. साथ ही उन्होंने धर्मशाला में सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: BRO Restoring Roads In Kinnaur: चीन की सीमा से सटे इलाकों को जोड़ने वाले NH-5 को बहाल करने में जुटा बीआरओ

Last Updated : Jan 13, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.