ETV Bharat / state

बिलासपुर के मंदिरों की मिट्टी व नदियों का जल भेजा गया आयोध्या, राम मंदिर निर्माण में होगा इस्तेमाल - वैष्णो देवी

विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष तुषार डोगरा ने बताया कि भारतवर्ष के प्रत्येक गांव व नगर से प्रमुख मंदिरों की मिट्टी, पवित्र नदियों का जल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भिजवाया जाएगा.

Vishwa Hindu Parishad
विश्व हिंदु परिषद बिलासपुर
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:53 PM IST

बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद भारतवर्ष के प्रमुख मंदिरों की मिट्टी, पवित्र नदियों का जल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेज रहा है. इसी श्रृंखला में हिमाचल प्रदेश में भी प्रत्येक जिला में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद की बिलासपुर जिला इकाई ने जिला के प्रमुख सिद्ध स्थान नैना देवी माता की मिट्टी, क्षेत्रपाल देवता बाबा नाहर सिंह जी की मिट्टी, सतलुज नदी का जल ,पवित्र मार्कंडेय ऋषि मंदिर का जल, पवित्र लक्ष्मी नारायण मंदिर की मिट्टी, हनुमान मंदिर की मिट्टी.

बाबा बालक नाथ मंदिर की मिट्टी, रुक्मणी कुंड का जल, गुग्गा जाहरवीर, गढ़वी माता सोहनी देवी जी घुमारवी, राधे कृष्ण कामधेनु गौशाला सोहनी देवी माता, वैष्णो देवी जी दबोटा, गुग्गा मरढ़ी, मंगलनाथ तीर्थ भराड़ी, बाबा बालक नाथ मंदिर कार्यालय, बालक नाथ मंदिर बप्पा, प्राचीन शिव मंदिर घुमारवीं, प्राचीन शिव मंदिर अमरपुर मंदिरों और नदियों का जल और मिट्टी अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए महामंत्री चंपत राय के नाम पर भेजी है.

वीडियो

वीएचपी के जिला अध्यक्ष तुषार डोगरा ने कहा कि जिस लड़ाई को 492 वर्षों से पूरा हिंदू समाज लड़ रहा था. वह लड़ाई हमारी पीढ़ी ने जीत ली है. यह क्षण पूरे हिंदू समाज के लिए उल्लास का विषय है. उन्होंने कहा बिलासपुर जिला के प्रमुख देव स्थानों की मिट्टी व जल इस मंदिर निर्माण में जब लगेगा तो हमारे जिला के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता वहां सुनिश्चित हो जाएगी. पूरे हिंदू समाज के 5000 लोगों की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए दान की सुविधा दी गई. 500 करोड़ की धनराशि इन लोगों की ओर से अभी तक दी जा चुकी है.

बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद भारतवर्ष के प्रमुख मंदिरों की मिट्टी, पवित्र नदियों का जल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेज रहा है. इसी श्रृंखला में हिमाचल प्रदेश में भी प्रत्येक जिला में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद की बिलासपुर जिला इकाई ने जिला के प्रमुख सिद्ध स्थान नैना देवी माता की मिट्टी, क्षेत्रपाल देवता बाबा नाहर सिंह जी की मिट्टी, सतलुज नदी का जल ,पवित्र मार्कंडेय ऋषि मंदिर का जल, पवित्र लक्ष्मी नारायण मंदिर की मिट्टी, हनुमान मंदिर की मिट्टी.

बाबा बालक नाथ मंदिर की मिट्टी, रुक्मणी कुंड का जल, गुग्गा जाहरवीर, गढ़वी माता सोहनी देवी जी घुमारवी, राधे कृष्ण कामधेनु गौशाला सोहनी देवी माता, वैष्णो देवी जी दबोटा, गुग्गा मरढ़ी, मंगलनाथ तीर्थ भराड़ी, बाबा बालक नाथ मंदिर कार्यालय, बालक नाथ मंदिर बप्पा, प्राचीन शिव मंदिर घुमारवीं, प्राचीन शिव मंदिर अमरपुर मंदिरों और नदियों का जल और मिट्टी अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए महामंत्री चंपत राय के नाम पर भेजी है.

वीडियो

वीएचपी के जिला अध्यक्ष तुषार डोगरा ने कहा कि जिस लड़ाई को 492 वर्षों से पूरा हिंदू समाज लड़ रहा था. वह लड़ाई हमारी पीढ़ी ने जीत ली है. यह क्षण पूरे हिंदू समाज के लिए उल्लास का विषय है. उन्होंने कहा बिलासपुर जिला के प्रमुख देव स्थानों की मिट्टी व जल इस मंदिर निर्माण में जब लगेगा तो हमारे जिला के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता वहां सुनिश्चित हो जाएगी. पूरे हिंदू समाज के 5000 लोगों की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए दान की सुविधा दी गई. 500 करोड़ की धनराशि इन लोगों की ओर से अभी तक दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.