बिलासपुर : गोविंद सागर झील से सटी ग्राम पंचायत नकराना के करैल गांव लोगों के सामने पेयजल की समस्या है. पीने के पानी के लिए एकमात्र सहारा बावड़ी है. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद आज तक पानी की पाइप लाइन यहां नहीं बिछाई गई है. लोगों का कहना है कि कुछ घरों को पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था दी गई है और पाइप लाइन भी जोड़ी गई है, लेकिन उसमें काफी महीनों से पानी नहीं आ रहा है.
शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि गर्मियों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. जब यह बावड़ी सूख जाती है तो गोविंद सागर झील से लगभग 4- 5 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. पानी ना होने की वजह से सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान भी पूरी तरह से असफल हो रहा है. इस बारे में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित रूप और सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है.
आंदोलन की चेतावनी
अगर उनकी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन की राह पकड़ लेंगे. जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और विभाग की होगी.
ये भी पढ़े:- वृद्धाश्रम निर्माण के दौरान जेसीबी ने तोड़ी पेयजल लाइन, लोगों ने जताई नाराजगी