बिलासपुर: उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 2774 लोगों के सैंपल कोविड-19 के जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे. उनमें से 2633 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 31 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है. शेष 109 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि 21 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं और 10 लोगों का इलाज चल रहा है.
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि गत दिन तक जिला में 1288 लोगों को गृह संगरोध और 290 लोगों को संस्थागत संगरोध में रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के दो नए मामले पाॅजिटिव आए हैं. एक मामला घुमारवीं और दूसरा मामला झंडूता से सम्बन्धित है और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार झंडूता से कोरोना पाॅजिटिव मामले से सम्बन्धित व्यक्ति बिलासपुर में रह रहा था और गत सप्ताह वह आवश्यक सामग्री आपूर्ति के वाहन में दिल्ली गया था और बिना पास के उसी वाहन में वापिस बिलासपुर आया. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति फ्लू ओपीडी/फ्लू क्लिनिक में सैंपल देने के लिए आते है उन्हें संस्थागत संगरोध और गृह संगरोध नहीं किया जाता है.
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के आदेश जारी कर दिए गए. कंटेनमेंट जोन सीएमओ की सिफारिश के आधार पर बनाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 2 और वार्ड नम्बर 8 एमसी बिलासपुर को कंटेनमेंट जोन और वार्ड नम्बर 1 (निहाल) एम.सी. बिलासपुर और वार्ड नम्बर 3, 4, 7, 9 को बफर जोन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कंटेमेंट जोन में एक्टिव केस फाइडिंग अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा और क्षेत्र को पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एसडीएम सदर की देखरेख में घर-द्वार पर वितरित करना सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने आम जन से अपील की कि उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को ना छुपाएं. ऐसा करने से आप खुद की भी और लोगों की जिंदगी को परेशानी में डालते हैं.
ये भी पढ़ें- मारंडा में युवाओं ने शहीदों को किया याद, चीनी राष्ट्रपति जलाया पुतला