ETV Bharat / state

बिलासपुर के झंबोला पटवारखाने में विजिलेंस ने पकड़ा पटवारी, 40 हजार रुपये ले रहा था घूस

बिलासपुर के झंबोला पटवारखाने में विजिलेंस (vigilance) की टीम ने पटवारी को 40 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. उधर, विजिलेंस डीएसपी बिलासपुर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा लिया. मामले की पूरी जांच की जा रही है.

Vigilance caught a Patwari in bilaspur, विजिलेंस ने बिलासपुर में पटवारी को पकड़ा
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:56 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झंबोला पटवारखाने में विजिलेंस (vigilance) की टीम ने पटवारी को 40 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. वीरवार दोपहर के समय विजिलेंस की टीम ने दबिश कर रंगे हाथों पटवारी को पकड़ा है.

उक्त पटवारी की शिकायत थी कि शाहतलाई में जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री करवाने के बाद इसका इंतकाल उसकी माता कौशल्या देवी के नाम हो चुका है और आरोपी पंकज कुमार पटवारी, पटवार वृत (Patwar Circle) झबोला ने बताया कि बाहर से आई हुई ऑडिट टीम ने उस पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना रखा है यदि वह पंकज कुमार पटवारी को 50,000 देता है तो वह उसकी सेटलमेंट करवा देगा.

'40,000 तो देना ही पड़ेगा'

जब सुशील कुमार ने कहा कि कि वह 50,000 नहीं दे सकता तो पटवारी पंकज कुमार ने कहा कि 40,000 तो देना ही पड़ेगा. पंकज पटवारी ने सुशील कुमार को पैसे देने के लिए झंडूत्ता बुलाया.

वहीं, विजिलेंस की टीम ने फोन पर पंकज पटवारी की रिकॉर्ड हुई बातचीत को सुना. जिसमें आरोपी पंकज कुमार पटवारी सुशील कुमार से 40,000 की मांग कर रहा है. ऐसे में वीरवार को विजिलेंस (vigilance) की टीम ने पूरा जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को पकड़ लिया है.

मामले की जांच जारी है

उधर, विजिलेंस डीएसपी बिलासपुर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी पटवारी (Patwari) को रंगे हाथ पकड़ा लिया. मामले की पूरी जांच की जा रही है.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झंबोला पटवारखाने में विजिलेंस (vigilance) की टीम ने पटवारी को 40 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. वीरवार दोपहर के समय विजिलेंस की टीम ने दबिश कर रंगे हाथों पटवारी को पकड़ा है.

उक्त पटवारी की शिकायत थी कि शाहतलाई में जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री करवाने के बाद इसका इंतकाल उसकी माता कौशल्या देवी के नाम हो चुका है और आरोपी पंकज कुमार पटवारी, पटवार वृत (Patwar Circle) झबोला ने बताया कि बाहर से आई हुई ऑडिट टीम ने उस पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना रखा है यदि वह पंकज कुमार पटवारी को 50,000 देता है तो वह उसकी सेटलमेंट करवा देगा.

'40,000 तो देना ही पड़ेगा'

जब सुशील कुमार ने कहा कि कि वह 50,000 नहीं दे सकता तो पटवारी पंकज कुमार ने कहा कि 40,000 तो देना ही पड़ेगा. पंकज पटवारी ने सुशील कुमार को पैसे देने के लिए झंडूत्ता बुलाया.

वहीं, विजिलेंस की टीम ने फोन पर पंकज पटवारी की रिकॉर्ड हुई बातचीत को सुना. जिसमें आरोपी पंकज कुमार पटवारी सुशील कुमार से 40,000 की मांग कर रहा है. ऐसे में वीरवार को विजिलेंस (vigilance) की टीम ने पूरा जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को पकड़ लिया है.

मामले की जांच जारी है

उधर, विजिलेंस डीएसपी बिलासपुर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी पटवारी (Patwari) को रंगे हाथ पकड़ा लिया. मामले की पूरी जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.