ETV Bharat / state

अज्ञात लोगों ने ठेके के सेल्समैन से की मारपीट, मामला दर्ज - बिलासपुर क्राइम न्यूज

शनिवार रात एक ठेके के सेल्समैन के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और ठेके को लुटने का प्रयास किया. हमलावर के साथ दो अन्य लोगों ने ठेके के अंदर घुस कर गल्ले से पैसे निकाले और ठेके से करीब 20 शराब की पेटियां बाहर निकाल ली. सेल्समैन के अनुसार गल्ले में 25 हजार 500 रुपये नगद थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

सेल्समैन से की मारपीट
सेल्समैन से की मारपीट
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:54 PM IST

बिलासपुर: जुखाला के जब्बल पुल में शनिवार रात एक ठेके के सेल्समैन के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और ठेके को लुटने का प्रयास किया. 44 वर्षीय सेल्समैन गौतम ने कहा कि वह रात को करीब 12:30 बजे ठेके से बाहर निकला. इस दौरान दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करके उसे पक्कड़ लिया. हमलावर के साथ दो अन्य लोगों ने ठेके के अंदर घुस कर गल्ले से पैसे निकाले और ठेके से करीब 20 शराब की पेटियां बाहर निकाल ली.

वहीं, लोगों ने काउंटर पर लगी 16 बोतलें शराब की बोरी में भर ली. अज्ञात लोगों ने सारी शराब ठेके के साथ एक ढ़ाबे पर रखी. इस दौरान एक ट्रक चालाक सीमेंट उद्योग बाग्गा की तरफ से आया और उसने सेल्समैन को आवाज लगाई. आवाज सुनकर हमलावर घबरा गए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद सेल्समैन ने पुलिस चौकी नम्होल में हमले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इतने में हमलावर वहां से भाग चुके थे. हमलावर ठेके से उठाई शराब को छोड़ गए थे.

जानकारी के अनुसार इन हमलावरों ने एक कट्टर, एक पाना और एक एक्स्टेंशन बोर्ड छोड़ा था, लेकिन ठेके से उठाए पैसे को यह लोग साथ ले गए. सेल्समैन के अनुसार गल्ले में 25 हजार 500 रुपये नगद थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में ब्यास नदी किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर: जुखाला के जब्बल पुल में शनिवार रात एक ठेके के सेल्समैन के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और ठेके को लुटने का प्रयास किया. 44 वर्षीय सेल्समैन गौतम ने कहा कि वह रात को करीब 12:30 बजे ठेके से बाहर निकला. इस दौरान दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करके उसे पक्कड़ लिया. हमलावर के साथ दो अन्य लोगों ने ठेके के अंदर घुस कर गल्ले से पैसे निकाले और ठेके से करीब 20 शराब की पेटियां बाहर निकाल ली.

वहीं, लोगों ने काउंटर पर लगी 16 बोतलें शराब की बोरी में भर ली. अज्ञात लोगों ने सारी शराब ठेके के साथ एक ढ़ाबे पर रखी. इस दौरान एक ट्रक चालाक सीमेंट उद्योग बाग्गा की तरफ से आया और उसने सेल्समैन को आवाज लगाई. आवाज सुनकर हमलावर घबरा गए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद सेल्समैन ने पुलिस चौकी नम्होल में हमले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इतने में हमलावर वहां से भाग चुके थे. हमलावर ठेके से उठाई शराब को छोड़ गए थे.

जानकारी के अनुसार इन हमलावरों ने एक कट्टर, एक पाना और एक एक्स्टेंशन बोर्ड छोड़ा था, लेकिन ठेके से उठाए पैसे को यह लोग साथ ले गए. सेल्समैन के अनुसार गल्ले में 25 हजार 500 रुपये नगद थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में ब्यास नदी किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.