ETV Bharat / state

बिलासपुर में दो लोग और कोरोना पॉजिटिव, 1 मरीज घुमारवीं से और दूसरा झंडुता से - उपायुक्त राजेश्वर गोयल

बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवीं में मंगलवार को ही दिल्ली से आए दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें बाद में घुमारवीं अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सब जानकारी दी थी कि उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है.

Corona positive
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 11:12 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवीं में मंगलवार को ही दिल्ली से आए दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें बाद में घुमारवीं अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. यह दोनों पिता-पुत्र मंगलवार दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे घुमारवीं पहुंचे थे और प्रशासन की ओर से क्वारंटाइन सेंटर होटल में ठहराया गया था.

यह बाप-बेटा दिल्ली से आए थे, पहले से ही सर्दी जुखाम व बुखार से ग्रसित थे. इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सब जानकारी दी थी कि उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों को मंगलवार शाम को ही दवाई दी गई थी पर उससे कुछ भी राहत नहीं मिली है, जिससे बुधवार सुबह दोनों कोरोना पॉजिटिव इन्हें घुमारवी अस्पताल लाया गया है. वहां पर आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है और सैंपल लिए गए हैं.

दिल्ली से लौटे पीड़ितों ने खुद बताया कि इन्हें कुछ दिनों से सर्दी खांसी व बुखार हो रहा है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों पिता-पुत्र के सेंपल ले लिए गए हैं. पिता की उम्र 59 साल और पुत्र 31 साल का है और यह घुमारवीं विधानसभा की अंतिम पंचायत के रहने वाले हैं और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

दूसरा मामला झंडुता क्षेत्र के बड़गांव का रहने वाला है, जो चेकअप के लिए अस्पताल गया था और वहां पर टेस्ट लिया गया था, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव आया है और यह भी दिल्ली से ही आया है. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों को शिवा आयुर्वेद अस्पताल में ले जाया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार एहतियात बरती जा रही है. लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने को कहा गया है. वहीं, दुकानों में लोगों को पूरी तरह से भीड़ इक्ट्ठा नकरने की सलाह दी गई है.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवीं में मंगलवार को ही दिल्ली से आए दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें बाद में घुमारवीं अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. यह दोनों पिता-पुत्र मंगलवार दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे घुमारवीं पहुंचे थे और प्रशासन की ओर से क्वारंटाइन सेंटर होटल में ठहराया गया था.

यह बाप-बेटा दिल्ली से आए थे, पहले से ही सर्दी जुखाम व बुखार से ग्रसित थे. इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सब जानकारी दी थी कि उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों को मंगलवार शाम को ही दवाई दी गई थी पर उससे कुछ भी राहत नहीं मिली है, जिससे बुधवार सुबह दोनों कोरोना पॉजिटिव इन्हें घुमारवी अस्पताल लाया गया है. वहां पर आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है और सैंपल लिए गए हैं.

दिल्ली से लौटे पीड़ितों ने खुद बताया कि इन्हें कुछ दिनों से सर्दी खांसी व बुखार हो रहा है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों पिता-पुत्र के सेंपल ले लिए गए हैं. पिता की उम्र 59 साल और पुत्र 31 साल का है और यह घुमारवीं विधानसभा की अंतिम पंचायत के रहने वाले हैं और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

दूसरा मामला झंडुता क्षेत्र के बड़गांव का रहने वाला है, जो चेकअप के लिए अस्पताल गया था और वहां पर टेस्ट लिया गया था, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव आया है और यह भी दिल्ली से ही आया है. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों को शिवा आयुर्वेद अस्पताल में ले जाया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार एहतियात बरती जा रही है. लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने को कहा गया है. वहीं, दुकानों में लोगों को पूरी तरह से भीड़ इक्ट्ठा नकरने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.