ETV Bharat / state

बिलासपुर: पंजपीरी के पास खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, PGI चंडीगढ़ रेफर - पंजपीरी के पास एक ट्रक खाई में गिर गया

बिलासपुर के पंजपीरी के पास रविवार देर रात एक हादसा पेश आया है. जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. जिसके चलते ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

Truck fell into ditch near Panjpiri in Bilaspur
Truck fell into ditch near Panjpiri in Bilaspur
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 4:04 PM IST

बिलासपुर के पंजपीरी के पास खाई में गिरा ट्रक.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पंजपीरी के पास एक ट्रक खाई में गिर गया. हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. राख से भरा ट्रक घनौली से दाडलाघाट जा रहा था कि हाईवे पर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क से नीचे करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि ट्रक नीचे पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर जाकर रूक गया.

हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के माध्यम से FRU नालागढ़ ले जाया गया, वहां उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक की पहचान योगराज पुत्र सूरत राम (32 वर्षीय) निवासी गांव कटली तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आने के कारण कमानी-एक्सेल आदि के टूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ से सीधा खाई में जा गिरा.

गनीमत यह रही कि ट्रक पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर रूक गया. अगर ट्रक यहां नहीं रुकता तो नीचे रिहायशी मकानों पर जाकर गिर सकता था. हादसे के बाद चालक ट्रक के अंदर बुरी तरह से फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से शीशे-एंगल आदि काटकर बाहर निकाला. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: सोलन के देहूंघाट में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

ये भी पढ़ें: 9 प्रवासी मजदूरों को गाड़ी से कुचलने के आरोपी चालक की बेल रद्द, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिलासपुर के पंजपीरी के पास खाई में गिरा ट्रक.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पंजपीरी के पास एक ट्रक खाई में गिर गया. हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. राख से भरा ट्रक घनौली से दाडलाघाट जा रहा था कि हाईवे पर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क से नीचे करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि ट्रक नीचे पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर जाकर रूक गया.

हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के माध्यम से FRU नालागढ़ ले जाया गया, वहां उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक की पहचान योगराज पुत्र सूरत राम (32 वर्षीय) निवासी गांव कटली तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आने के कारण कमानी-एक्सेल आदि के टूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ से सीधा खाई में जा गिरा.

गनीमत यह रही कि ट्रक पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर रूक गया. अगर ट्रक यहां नहीं रुकता तो नीचे रिहायशी मकानों पर जाकर गिर सकता था. हादसे के बाद चालक ट्रक के अंदर बुरी तरह से फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से शीशे-एंगल आदि काटकर बाहर निकाला. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: सोलन के देहूंघाट में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

ये भी पढ़ें: 9 प्रवासी मजदूरों को गाड़ी से कुचलने के आरोपी चालक की बेल रद्द, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Last Updated : Apr 3, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.