बिलासपुर: जिला के जुखाला के जबल पुल के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक चालक ने छलांग लगा कर बड़ी मुश्किल से जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निश्मन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई.
बताया जा रहा है कि गाड़ी बागा की ओर जा रही थी और जैसे ही जुखाला के जबल पुल के पास पहुंची तो गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते गाड़ी ने एकदम आग पकड़ ली. चालक ने गाड़ी से छलांग मार कर अपनी जान बचाई. गाड़ी में आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.
बिलासपुर अग्निशमन विभाग के इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह साढे़ दस बजे के करीब फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि जुखाला जबल पुल के पास ट्रक में आग लगी है. विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. गाड़ी का लगभग 8 लाख के आसपास नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: आज दिन भरा री तमाम बड्डी खबरां देखणे खातर हुणी क्लिक करा